Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्री गेट पर बड़ा हंगामा खड़ा करते हुए अर्ध नग्न होकर ड्रामा कर दिया और उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की जिद पर अड़ गया. 


भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शंभू पिता बगतू रैगर ने बताया की 3 मई 2024 को रात्रि में वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था इस दौरान किशन पूरी पिता नानूराम निवासी मठ मोहल्ला, सांगानेर अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया और अश्लील गाली गलोच करते हुए मकान में घुसने की नियत से तोड़फोड़ की. जब उसकी मां ने छत पर जाकर देखा तो उन पर पत्थर फेके गए, जिसकी सूचना 112 पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन किशन इससे पहले ही अपने साथियों के साथ भाग निकला. 


सबूत मिटाने की नियत से किया गया हमला
11 मई को दिन में किशन फिर से उसके घर पर आया और शंभू को जातिसूचक गलियां निकालते हुए मारपीट की. बीच बचाव के लिए आई उसकी मां हरकू और 8 साल की बेटी दुर्गा के साथ भी मारपीट की थी. पीड़ित का कहना है की उसकी पत्नी और किशन के बीच अवैध संबंध है, जिसके कुछ सबूत उसके पास मौजूद है जिसके चलते किशन उससे रंजिश रखता है और सबूत मिटाने की नियत से ही उसके घर पर हमला किया गया. पीड़ित शंभू ने सुभाष नगर थाने में जब रिपोर्ट भी दी है. लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं. 


पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थानाधिकारी शिव कुमार गुर्जर ने बताया की शंभू पिता बगतू रैगर थाना क्षेत्र निवासी ने 3 मई 2024 को रात्रि में वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था इस दौरान किशन पूरी पिता नानूराम निवासी मठ मोहल्ला, सांगानेर अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया और अश्लील गाली गलोच करते हुए मकान में घुसने की नियत से तोड़फोड़ की. जब उसकी मां ने छत पर जाकर देखा तो उन पर पत्थर फेके गए, को लेकर एक रिपोर्ट दी है जिसको प्राथमिकी जांच में लेकर सांगानेर चौकी पर तैनात कांस्टेबल महादेव जाट को मामले की जांच दी गई है.


शंभू का पुलिस पर आरोप
पीड़ित शंभू रैगर ने जांच पुलिस कर्मी कांस्टेबल महादेव जाट पर रिश्वत लेने और मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा करते हुए अर्धनग्न होकर ड्रामा शुरू कर दिया था, जिसकी सूचना पर सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया. पीड़ित ने उच्वाधिकारियो के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी शिकायत दी हैं.


भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: 'जनता ने फिर असत्य और नफरत को नकारा...', विधानसभा उपचुनाव नतीजे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान