Bhilwara Suicide Case: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है, जहां पर रोज रोज के परिवारिक क्लेश से तंग आकर विवाहिता ने अपने मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. महिला सहित दोनों बच्चो की मौत हो गई. इस घटना के बारे में जेसे ही ग्रामीणों को पता चला, गांव में सन्नाटा पसर गया. हर कोई घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. 


घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे, एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव घर वालों को सुपुर्द किया गया. 


9 साल की बेटी और 4 साल के बेटे की भी मौत
ग्रामीण डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के सालरा गांव में रहने वाले उदयलाल गाडरी की पत्नी राजू देवी अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


प्रारंभिक जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट या लीड नहीं मिली है. जांच में इनपुट मिल रहा है कि सालरा गांव निवासी उदयलाल गाडरी का अपनी पत्नी के साथ रोज रोज झगड़ा होता था, जिसके चलते विवाहिता तंग आकर अपने मासूम हिमांशु 4 वर्षीय और राधिका 9 वर्षीय को लेकर कुएं में कूद गई. पुलिस इस घटना को लेकर प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है.


रोज-रोज का झगड़ा बना मौत की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सालरा निवासी राजू देवी गाडरी 30 व उसके पति उदयलाल गाडरी के बीच पारिवारिक कलह थी. इसी के चलते सोमवार सुबह करीब 5.00 बजे राजू देवी, अपनी बेटी राधिका और बेटे हिमांशु को लेकर घर से निकल गई. राजू देवी, अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने ही खेत पर बने कुएं पर पहुंची और बेटे-बेटी सहित कुएं में छलांग लगा दी.


काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने तलाश शुरू की, तब इस घटना का पता चला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया, मगर कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई. बाद में एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव की कुएं में तलाश शुरू की गई. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकाले जा सके. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई.


जमीन मामले में पति-पत्नी के बीच रहता था विवाद
मृतका के भाई ने सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन का पति उदय लाल गाडरी अपनी पत्नी राजू देवी के नाम उसके पीहर बबराणा में जमी थी, जिसको लेकर दबाव बना रहा था. इसके लिए राजू देवी सहमत नहीं थीं. इस बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. इसके चलते पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर कर रहे थे. पुलिस ने मृतका के भाई भगवान लाल की नामजद रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर ससुराल पक्ष के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पास हुआ बजट 2024, कोटा की वर्षों पुरानी मांग पूरी, ये हैं बड़ी घोषणाएं