भीलवाड़ा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! गिनीज़ बुक में दर्ज होगी 22 किलो की विशालकाय पगड़ी
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में 6 फीट ऊंची, 4 फीट चौड़ी और 5650 वर्ग फीट की सबसे लंबी पंचरंगी पगड़ी तैयार की गई है, जिसका वजन 22.8 किग्रा है. इससे पहले मध्य प्रदेश के नाम ये रिकॉर्ड था.
![भीलवाड़ा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! गिनीज़ बुक में दर्ज होगी 22 किलो की विशालकाय पगड़ी Bhilwara World Record of largest Pagdi Turban weighs 22 kg by Rajasthan Rang Manch ANN भीलवाड़ा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! गिनीज़ बुक में दर्ज होगी 22 किलो की विशालकाय पगड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/8efaccb3aceef4fdea89b958ba1dccfc1725596846974584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guinness Book of World Record: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए इस बार सबसे लंबी पचरंगी पगड़ी तैयार की गई. ये विशालकाय पगड़ी 6 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी है और 5650 स्क्वायर फीट की है.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश महामंत्री और सांसद दामोदर अग्रवाल का विशेष सम्मान करते हुए राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में ये पगड़ी बनाई.
दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल को विश्व की सबसे लंबी पहनाई गई. इस विशालकाय पंचरंगी पगड़ी का वजन 22 किलो 800 ग्राम है. महामंत्री को बीजेपी जिला कार्यालय भीलवाड़ा में ये पगड़ी पहनाई और इसी के साथ उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग हुई. पगड़ी को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग सेल्फी लेने लगे.
बैतूल शहर के नाम है रिकॉर्ड
बता दें, इससे पहले विश्व की सबसे लंबी पगड़ी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में 26 अगस्त 2022 को बनई थी. इसकी लंबाई 1133 फीट थी. यहां 3716 स्क्वायर फीट की पगड़ी का रिकॉर्ड बना था. उसे अब भीलवाड़ी ने तोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
2775 फीट पगड़ी को बांधने के सुरेंद्र सिंह चुंडावत जोगरास और उनकी टीम को बुलाया गया. सुरेंद्र सिंह चुंडावत पिछले 20 साल से लगातार पगड़ी बांध रहे हैं.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी और पति को राजस्थान सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इन जिलों का बनाया गया डीएम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)