Rajasthan Politics: राजस्थान के रण में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, भीम आर्मी चीफ बोले- हम बनेंगे बीजेपी-कांग्रेस का विकल्प
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना है.
Rajasthan News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना है. उन्होंने कहा कि पार्टी शीघ्र ही राज्य के सभी 33 जिलों में ‘‘न्याय रैली’’ निकालेगी और जयपुर में राज्य स्तरीय निकाली जाएगी.
चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘पार्टी की विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना है ओर इसका खुलासा उचित समय पर किया जायेगा. हमें लगता है कि लोग हमें बसपा के विकल्प के रूप में पहचानेंगे जिनके समर्थकों के साथ विश्वासघात किया गया है.’’ भीम आर्मी प्रमुख 2019 में बसपा समर्थकों के बीच नाराजगी का जिक्र कर रहे थे. बसपा के सभी छह विधायकों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और बाद में सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गये थे.
आजाद समाज पार्टी के संथापक ने कही ये बात
आजाद समाज पार्टी के संथापक ने कहा कि ‘‘मौजूदा सरकार दलितों को न्याय नहीं दिला पा रही. राजस्थान में शोषित और हाशिए के तबके के लोग नाखुश हैं. कभी वो कांग्रेस को हराने के लिये भाजपा को वोट देते हैं और कई बार भाजपा को हराने के लिये कांग्रेस को वोट देते हैं, लेकिन वो हमेशा ठगे जाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा समेत अन्य मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिये पार्टी राज्य के सभी 33 जिलों में ‘न्याय रैली’ निकालेगी.
चंद्रशेखर आजाद ने की थी सीएम गहलोत की आलोचना
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने जोधपुर में हाल ही में हुए सांप्रदायिक झड़पों पर भी गहलोत की आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिले को भी नहीं बचा सके.
ये भी पढ़ें-
Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला