Jaipur News: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्गशेखर आजाद रावण ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. रविवार को उन्होंने जयपुर में आयोजित सामाजिक न्याय महासम्मेलन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार उन्हें बार-बार राजस्थान में आने से रोकती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जितनी पुलिस मुझे रोकने के लिए लगाती है, उतनी पुलिस मेरे वर्ग के लोगों की सुरक्षा पर लगाती तो उनका भला होता.


अशोक गहलोत सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं


चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने कुछ दिन पहले बहुत सी योजनाएं लागू की हैं, क्या साढे चार साल से पहले लोग नहीं रहते थे क्या यहां पर, क्या उससे पहले यहां के लोग किसी दूसरे प्रदेश में रहते थे क्या. साढ़े चार साल बाद ही आपको क्यों दिखाई दिया कि यहां के लोगों को समस्याओं से निजात दिलानी है.उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी साढ़े चार साल से सो रहे थे.


चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि जीतेंद्र मेघवाल के परिवार से मिलने के लिए वो उदयपुर आए थे, लेकिन मुझे एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया.उसके बाद मैं तीन बार राजस्थान आया, मैं प्लेन से उतरता नहीं था कि ये मुझे गिरफ्तार कर लेते थे और गाड़ी में बिठाकर दिल्ली छोड़कर आते थे. मैंने इनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अकेले इंद्र मेघवाल के परिवार से मिलने जाना चाहता हूं. लेकिन इन्होंने मुझे फिर अरेस्ट कर लिया और मुझे दिल्ली छोड़कर आए. लेकिन अधिकारियों के राजस्थान पहुंचने से पहले मैं फिर वापस आ गया. इस पर अधिकारियों ने कहा कि भाई जितना चिंता तू कर रहा है, उतनी चिंता तो यहां के नेताओं और विधायकों को नहीं है.इस पर मैंने कहा कि उनका राजनीतिक रिश्ता है, मेरा खून का रिश्ता है.


राजस्थान पुलिस पर आरोप


उन्होंने कहा कि फिर हमने योजना बनाई और पूरी सरकार और राजस्थान पुलिस के नाक के नीचे से हम जालौर पहुंच गए. जब हम वहां पहुंच गए तब इनको पता चला.इन्होंने मुझसे झूठ बोलकर दिया और मुझे 50 गाड़ियों के काफिले में दिल्ली छोड़कर आए, जबकि मुझे जयपुर में प्रेस कॉन्फेंस करनी थी.  मैंने इनसे कहा कि श्रीमान जी जितना फोर्स आप मुझे रोकने के लिए लगाते हो, उनता फोर्स इन वर्गों की सुरक्षा में लगा दो श्रीमान जी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: लंबे अरसे बाद पायलट के पोस्टर में सीएम गहलोत की फोटो, जानें- क्या हैं इसके सियासी संकेत