Bhind Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक कलयुगी बेटे ने रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने पिता के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी ने पोस्ट कर दिया. पुलिस ने अब मामले पर कार्रवाई करते हुए बेटे के खिलाफ कस दर्ज किया है. इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी ने भी मारपीट की है और उसके कान काट लिए हैं. 


भिंड के रोन कस्बे के वार्ड नंबर-4 में रहने वाले आदिराम राठौर की पत्नी और बड़े बेटे ने हिस्सा बांटने के लिए लाठी-डंडे चलाए. घटना में घायल आदिराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ अपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आदिराम कई वर्षों से दिल्ली में रहकर काम करते थे. नौकरी के पैसे और कर्ज से अपने बेटों आशीष और कल्लू की शादी की और मकान भी बनवा दिया. जब कर्ज चुकाने बारी आई तो बेटों ने मना कर दिया. इतना ही नहीं आदिराम की पत्नी और बेटों ने खाना-पीना देना भी बंद कर दिया. इसके बाद वह एक कमरे में खुद ही खाना बनाकर खाने लगा. 



फसल बेचकर कर्ज चुकाने की बात की तो बिफर गया बेटा
कर्जे को लेकर बड़े बेटे आशीष राठौर और पत्नी फुलकुवर से विवाद होने लगा. आखिरकार आदिराम राठौर ने अपने हिस्से की छह बीघा जमीन से पैदा होने वाली फसल से कर्ज चुकाने की बात कहकर फसल देने से मना कर दिया. जिस पर बुधवार बड़े बेटे आशीष ने लाठी-डंडों से पिता की जमकर पिटाई कर दी और पत्नी फूलकुंवर ने उसके कान को काट लिए.


आदिराम राठौर का आधा कान कट गया. पीड़ित काफी देर तक थाने में घायल अवस्था में पड़ा रहा तब कहीं जाकर  फरियादी की शिकायत पर रौन थाना पुलिस ने बड़े बेटे आशीष राठौर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया. इसके बाद आदिराम को इलाज के लिए रोन चिकित्सालय भिजवाया जहां से उसे गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के वकीलों के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक काले कोट पहने बिना भी अदालत में पैरवी कर सकेंगे