Bhiwadi News: गाड़ी पर लिखा था 'पुलिस', अंदर हथियार लिए बैठे थे बदमाश, वारदात से पहले ऐसे हुए गिरफ्तार
भिवाडी पुलिस ने बैंक डकैती, 10 करोड़ की ठगी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. आरोपियों ने गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर भी लगा रखा था.
Bhiwadi News: भिवाडी पुलिस के मिशन 100 अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बैंक डकैती की घटना से पहले ही गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. शेखपुर थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया अंतर्राज्यीय गिरोह बैंक डकैती के अलावा ठगी और अपहरण की योजना बना रहा था. बीती रात पुलिस का स्टिकर लगी एक काले रंग की यूपी नंबर की गाड़ी चावण्डी पुलिया के पास खड़ी होने की सूचना थी. मुखबिर ने बताया था कि गाड़ी में एटीएम लूट, बैंक डकैती करने वाले गैंग के लोग हैं.
बैंक डकैती और ठगी की योजना नाकाम
गिरोह के सदस्य रात को इलाके में एटीएम या बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना से आलाधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया. अधिकारियों के आदेश पर गठित पुलिस टीम चावण्डी पुलिया के पास पहुंची. मौके पर काले रंग की गाड़ी खड़ी मिली. गाड़ी के आगे पीछे पुलिस का लोगो, स्टीकर लगा हुआ था और शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था. छुपकर बात सुनने पर पता चला कि लुटेरा गिरोह के सदस्य ईशरोदा बैंक में डकैती करने की योजना बना हैं. सरिये, डंडे, गंडासा, रस्सी, मिर्च पाउडर भी साथ था.
आरोपी उतराखंड की महिला के बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर पैसे निकलाने का प्लान बना रहे थे. महिला के बैंक खाते का नंबर शेखपुर थाना इलाके के व्यक्ति से जुड़ा था. व्यक्ति का अपहरण कर उसके मोबाइल से बैंक के नाम पर दस करोड़ रुपये की ठगी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर बैंक खाते को फ्रिज करवाने और मोबाइल नंबर बदलने को कहा. युवक को भी अपहरण करने की योजना से सूचित किया गया. पुलिस ने बैंक की डकैती, अपहरण और दस करोड़ रुपये की ठगी होने से पहले ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य धराए
कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा जबकी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक सभी अभियुक्त हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. आरोपियों का कई राज्यों में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज है. पूछताछ में पता चला है कि जोधपुर, दिल्ली और लखनऊ में ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी इरशाद ठगी के मामले में जेल जा चुका है. चारों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के लिए संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है. कार में मिर्च पाउडर, गंडासा और सरिया की जांच की जा रही है. डीएसपी प्रेम बहादुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल घेराबंदी की गई. मौके से पुलिस की स्टिकर लगी गाड़ी में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Karauli News: कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा की हिम्मत को सीएम गहलोत ने किया सलाम, दिया ये 'इनाम'