Nasir-Zubair Murder Case:  हरियाणा के भिवानी में बुलेरो कार में जलाकर मार दिए गए जुनैद और नासिर (Nasir-Junaid) को दिए गए मुआवजे पर राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार घिरती नजर आ रही है. इसके खिलाफ पार्टी के अंदर से ही आवाज उठने लगी है. 


मेवात से कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि जुनैद-नासिर के परिवारों को कन्हैया लाल के परिवारों की तरह मुआवजा क्यों नहीं दिया गया. इससे पहले इस मुद्दे पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवौसी ने भी गहलोत सरकार से सवाल पूछा था कि सरकार धर्म के नाम पर मुआवजा देने में बेदभाव क्यों कर रही है. उन्होंने भी सवाल उठाया था कि जुनैद और नासिर के परिवारों को कन्हैया लाल की तरह मुआवजा क्यों नहीं दिया गया. 


घटना को बताया शर्मनाक


विधानसभा के बाहर मीडिया से विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि उदयपुर कांड में अलग मुआवजा दिया गया और नासिर-जुनैद हत्याकांड में अलग, ऐसा क्यों हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में भी उठाने की बात कही है. साफिया ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना थी, लेकिन पीड़ितों को मुआवजा भी बहुत कम दिया गया है. उन्होंने सरकार से कन्हैया लाला हत्याकांड की तरह इस हत्याकांड में भी एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. 


देश की कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल


वहीं, जब उनसे राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल फूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. साफिया ने कहा कि नासिर और जुनैद भरतपुर के घाटमिका के रहने वाले थे. उनकी हत्या हरियाणा में लेजाकर की गई, जहां बीजेपी की सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस को और मुस्तैद होने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि नए-नए थाने तो बन रहे हैं, लेकिन उनमें लोग ही नहीं है, तो कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी?


ये बोले राजस्थान के मंत्री


वहीं, गहलोत सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने साफिया के बयान पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत बहुत अच्छी है. उनका बयान मैंने सुना नहीं है. अगर वे कोई बात कह रही हैं तो अफसरों को उनकी बात सुननी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आश्वसन दिया कि हम भी उन से बात करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Weather Update: पश्चिम राजस्थान में हुई बूंदाबादी ने दी गर्मी से राहत, ऐसा है मध्य प्रदेश के मौसम का हाल