Bhiwani News: भिवानी में दो मुस्लिम युवकों नासिर (Nasir) और जुनैद (Junaid) को बोलेरो गाड़ी में जला कर मारने के आरोपियों में से एक श्रीकांत अरोड़ा (Shrikant Arora) की मां ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी श्रीकांत की मां ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को दी अपनी शिकायत में कहा है कि राजस्थान पुलिस उनके दो बेटों का अपहरण कर ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने उनकी 9 माह की गर्भवती बहू की भी पिटाई की, जिससे उसका गर्भ गिर गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


पुलिस ने गठित की जांच टीम


इस पूरे मामले पर नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि भिवानी कांड के एक आरोपी श्रीकांत अरोड़ा की मां दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके दो बेटों का अपहरण कर पुलिस ले गई और उनकी पुत्रवधू की भी पिटाई की गई, जिससे उसका 9 माह का गर्भ गिर गया. उन्होंने कहा कि आरोपी की मां की ओर मिली शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. 


कब्र से निकाला गया नवजात का शव


भिवानी कांड के आरोपी के परिजनों का आरोप है कि राजस्थान पुलिस की बर्बरता की वजह से उनकी पुत्रवधू के पेट में ही 9 महीने के नवजात की जान चली गई. मामला तूल पकड़ता देख हरियाणा पुलिस ने घटना की जांच के आदेश के साथ ही मृत नवजात के शव को रविवार शाम कब्र से निकाल कर मौत के सही जगहों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


आरोपियों ने दिखाई थी हैवानियत


गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर से दो लड़के नासिर और जुनैद गायब हो गए थे. जब तलाशने के बाद भी नहीं मिले तो परिजनों ने बुधवार को भरतपुर पुलिस में गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके अगले दिन हरियाणा के लोहारू में जली हुई बोलेरो कार में दोनों युवकों की जली लाश मिली. इस मामले का खुलासा होते ही सनसनी मच गई. इसी सिलसिले में जांच के लिए राजस्थान पुलिस ने हरियाणा से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि इस पूरे मामले में हरियाणा पुलिस भी सहयोग कर रही है. 


हरियाणा पुलिस ने शुरू की विभागीय जांच


पुलिस पर लगे आरोपों पर नंहू के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि यह बेहद दुखद और गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस को हर तरह की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते है कि मामले में जांच ठीक प्रकार से हो, इसमें जितने भी दोषी हैं, उनको सख्त से सख्त सजा मिले. वहीं, पुलिस पर लगे आरोपों उन्होंने कहा कि हमने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस वाले दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिंगला ने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगे हैं, उसमें किसी प्रकार की कोई हमारी संलिप्तता नहीं है. इसके बावजूद आरोपों को देखते हुए एडिशनल एसपी उषा कुंडू को इसकी जांच सौंप दी है. उन्होंने कहा कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की जो भी लापरवाही सामने आएगी, उसकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हत्यारोपी श्रीकांत के भाइयों के अपहरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन दो भाइयों को राजस्थान पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई थी, उन दो भाइयों को छोड़ दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत बोले-मैं थांसू दूर नहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया एकता का शक्ति प्रदर्शन