Junaid-Nasir Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में विगत 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में जलकर मौत हो गई थी. मृतक के भाई ने गोपालगढ़ थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मोनू मानेसर, लोकेश सिंगला, रिंकू सैनी, अनिल कुमार, श्रीकांत मरोड़ा का नाम था. एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन बताया कि इस हत्याकांड में उन 8 व्यक्तियों में 2 व्यक्ति रिंकू सैनी के अलावा मामले में नामजद हैं.
इन सभी 8 लोगों का इस घटनाक्रम में शामिल होना प्रमाणित हुआ है. उनके नाम हैं अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल और गोगी निवासी भिवानी है.
मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन चिट
मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है और वह गुरुग्राम बजरंग दल का जिला संयोजक है. मोनू मानेसर गौ रक्षक टास्क फोर्स से जुडा हुआ है. अब पुलिस द्वारा चिन्हित किये गये 9 आरोपियों में मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला का नाम नहीं है. नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में राजस्थान क्राइम के एडीजीपी दिनेश एम एन भरतपुर पहुंचे और नासिर और जुनैद की हत्या के मामले की जानकारी ली.
एडीजीपी ने भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के साथ मिलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नासिर और जुनैद के हत्याकांड को लेकर खुलासा किया. पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. रिंकू सैनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर पुलिस ने उसके अलावा 8 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया है. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित करके हरियाणा पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या बताया एडीजीपी ने नासिर-जुनैद हत्या पर
राजस्थान क्राइम के एडीजीपी दिनेश एमएन ने बताया कि 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना में एक शिकायत दर्ज की गई कि जुनैद और नासिर नामक के दो व्यक्ति गायब हैं. उसके बाद मामला दर्ज किया गया. इसके अगले दिन हरियाणा के भिवानी जिले में इन लोगों की जली हुई गाड़ी कंकाल के साथ मिली. क्राइम ब्रांच और पुलिस द्वारा टीम गठित कर जांच की गई. इसमें नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था. रिंकू सैनी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ और कॉल डाटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जांच के बाद सामने आया कि आरोपियों की दो टीम ने पिरुका से नौगावां वाले रास्ते पर नासिर और जुनैद के साथ मारपीट की. इसके बाद उनको भिवानी की तरफ ले गए. गिरफ्तार रिंकू सैनी ने पूछताछ में और भी कई लोगों के नाम भी बताए हैं जो इस घटनाक्रम में शामिल थे. फरार लोगों की तलाश जारी है और इसमें हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है.
राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में केस पर क्या कहा
राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा में मामला दर्ज होने पर एडीजीपी ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने किसी भी आरोपी के परिजनों या महिला के साथ मारपीट नहीं की थी और हमें विश्वास है कि हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की सही जांच करेग. हमारे यहां जघन्य अपराध हो गया है, दो लोंगो की हत्या हुई है, हम जांच करके अपराधी को पकड़ना चाह रहे हैं. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस भी पूरी मदद कर रही है. राजस्थान का पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है.
क्या कहना है आईजी पुलिस का इस मामले पर
भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि, भरतपुर के गोपालगढ़ में जो 2 लोगों का अपहरण और फिर कत्ल हुआ. इस मामले में दर्ज शिकायत में नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी की विस्तृत पूछताछ से इस हत्याकांड का काफी हद तक खुलासा हुआ है. इस घटनाक्रम में जो लोग शामिल थे उनमें से कई लोगों की पहचान भी हुई है. आरोपी जो भी कबूल करता है उसका सत्यापन जरूरी होता है. टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जांच को लेकर आगे बढ़े हैं. रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा 8 अन्य लोगों की पहचान स्पष्ट रूप से इस पूरे घटनाक्रम में शामिल होने की पाई गई है. उन 8 व्यक्तियों में 2 व्यक्ति रिंकू सैनी के अलावा मामले में नामजद हैं. इन सभी 8 लोगों का इस घटनाक्रम में शामिल होना प्रमाणित हुआ है. इनके नाम अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी है.
आईजी ने आगे बताया कि, इन आठ लोगों की सबूतों के आधार पर पहचान करके इस घटना में शामिल होना प्रमाणित पाया गया है. भरतपुर पुलिस की 3 टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्र में इन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इन लोगों के ठिकानों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. जांच के दौरान और रिंकू सैनी से पूछताछ के बाद एक महत्वपूर्ण एविडेंस प्राप्त हुई है. वह महत्वपूर्ण एविडेंस था कि वाहन जिसमें जुनैद और नासिर को मारपीट करने के बाद बिठाकर ले जाया गया था की पहचान सफेद स्कॉर्पियो वाहन के रूप में हुई है. उस सफेद वाहन को इन्हीं बदमाशों में से कोई दो चला रहे थे. टेक्निकल जांच में सफेद स्कॉर्पियो का भरतपुर से भिवानी तक जाना पाया गया और फिर जींद तक जाना प्रमाणित हुआ.
आईजी ने आगे बताया कि, हमारी पुलिस ने हरियाणा के जींद में स्थित सोमनाथ गौशाला परिसर से उस सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद भी कर लिया है. जब पुलिस ने उस स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया तो उसकी सीट पर खून लगा हुआ था और वह खून जुनैद और नासिर के साथ मारपीट करने के दौरान का है. कंकाल के सैंपल और स्कॉर्पियो गाड़ी से जो खून के सैंपल लिए हैं और मृतकों के परिजनों से डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए हैं इनको एफएसएल मिलान के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद यह प्रमाणित हो सकेगा. हरियाणा पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकेगी और उसके बाद जो भी लोग इस घटनाक्रम में शामिल हैं उसका खुलासा हो सकेगा .
हरियाणा में आरोपियों के समर्थन में महापंचायत
जानकारी के अनुसार भिवानी हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में हरियाणा के हथीन में हिन्दू संगठनों द्वारा बुधवार को एक महापंचायत की गई थी. महापंचायत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिन्दू संगठनों ने भाग लिया और भिवानी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की.