Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले से नासिर और जुनैद की अपहरण करने के बाद हरियाणा के भिवानी जिले के लुहारु के पास जुनैद की बोलेरो में दो शव जले हुए मिले थे. पुलिस ने मौके पर ही फॉरेनसिक एवं एफएसएल जांच के लिए शवों के जली हुई हड्डियों के सैंपल लेकर और मृतक नासिर और जुनैद के परिजनों के ब्लड के सैंपल लेकर उनकी डीएनए जांच कराने के लिए भेजे थे, क्योंकि कई लोगों को यह शक था की जो शव बोलेरो गाड़ी में मिले हैं वो नासिर और जुनैद के शव हैं या किसी अन्य को गाड़ी में डाल कर जला दिया है. जलने से उनके शवों की पहचान नहीं हो रही थी की मृतक नासिर और जुनैद ही है या कोई अन्य.


पुलिस ने इस प्रकरण की जांच में एक स्कार्पियो गाड़ी की संलिप्तता पाई थी और पुलिस ने उस स्कार्पियो को जींद की सोमनाथ गौशाला से बरामद किया था. पुलिस के अनुसार, स्कार्पियो के पीछे की सीट पर काफी खून लगा हुआ था. पुलिस को शक हुआ की कही यह खून नासिर और जुनैद का तो नहीं है? पुलिस ने स्कार्पियो से भी ब्लड के सैंम्पल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजे. पुलिस के अनुसार, डीएनए जांच की रिपोर्ट आ गई है है और हरियाणा के भिवानी जिला के लुहारु के पास बोलेरो गाड़ी में जो शव मिले वे दोनों शव नासिर और जुनैद के ही हैं.


घाटमीका गांव के रहने वाले थे दोनों युवक


गौरतलब है कि भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद का अपहरण कर उनके साथ मारपीट कर उन्हें बोलेरो गाड़ी में ही जिन्दा जला दिया गया.16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लुहारु के पास एक बोलेरो गाड़ी जली मिली थी, जिसमे दो शव जली हालत में मिले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस की जांच में एक स्कॉर्पियो गाड़ी का मूवमेंट घटनास्थल के आसपास देखा गया, जिसमें 2 आरोपी सवार थे. पुलिस ने स्कार्पियो को हरियाणा के जींद से बरामद किया था. पुलिस से कई लोगों ने यह सवाल भी किया था कि कैसे कह सकते है की मृतक नासिर और जुनैद ही हैं ?पुलिस ने शवों की हड्डियों को फॉरेनसिक जांच के लिए भेजे. रविवार को पुलिस को डीएनए जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें गाड़ी में जले हुये शव नासिर और जुनैद के ही हैं.


क्या कहना है पुलिस महानिरीक्षक का


भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वे लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के सीमावर्ती हरियाणा के जिले नूह के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में थे. इस घटना को लेकर यहां पर कई संस्थाओं और लोगों ने रोष प्रकट किया था. भिवानी हत्याकांड एक जघन्य अपराध था इसमें कोई शक नहीं है. इस घटना को लेकर ऐसा कोई बयान, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े उसको लेकर हम अलर्ट हैं. राजस्थान पुलिस टेक्निकल जांच के आधार पर निष्पक्ष जांच के जरिए आगे बढ़ रही है. जब नासिर और जुनैद भरतपुर से अपने वाहन के साथ लापता हुए उसके बाद उनका वाहन हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में लोहारु थाना इलाके में जली हुई हालत में मिला.


चेचिस नंबर से हो गई थी वाहन की पहचान


वाहन की पहचान तो चेसिस नंबर के आधार पर हो गई लेकिन उसमें  2 लोगों के शव जल चुके थे लेकिन उनके पहचान करना संभव नहीं था. कुछ लोगों ने यह भी सवाल खड़े किए थे कि यह कैसे कहा जा सकता है कि जीप में जलने वाले जुनैद और नासिर ही हैं ? इस सब की जांच के लिए मौके से एफएसएल के जरिए राजस्थान पुलिस ने जली हुई हड्डियों के सैंपल लिए जिससे उनका डीएनए परीक्षण कराया जा सके. जांच के दौरान राजस्थान पुलिस को उस वाहन की पहचान हुई जिसमें नासिर और जुनैद को ले जाया गया और उनके साथ मारपीट की गई. वह स्कॉर्पियो वाहन राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले में स्थित सोमनाथ गौशाला से बरामद की.


आरोपियों की तलाश में दोनों राज्यों की पुलिस


उस वाहन की पिछली सीट पर खून के निशान मिले, इसलिए एफएसएल टीम भेजकर सैंपल लिया गया. नासिर और जुनैद जो लापता थे, उनके परिजनों के ब्लड सैंपल लिए गए, जिससे जली हुई गाड़ी में मिली हुई हड्डियों और जब स्कॉर्पियो में मिले हुए खून से मिलान किया जा सके. स्पेशल से इस पूरे मामले की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो चुकी है और यह प्रमाणित हो चुका है कि वह दोनों व्यक्ति जिनको हरियाणा के भिवानी में जीप में जलाया गया वे नासिर और जुनैद ही हैं. स्कॉर्पियो गाड़ी जो हरियाणा के जींद जिले में स्थित सोमनाथ गौशाला से हमने बरामद की थी उसी सीट पर पाया गया खून भी जुनैद और नासिर का ही पाया गया. यह डीएनए और एफएसएल की रिपोर्ट से प्रमाणित हो चुका है. इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम में जो भी लोग शामिल हैं उनकी तलाश के लिए राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के सहयोग से जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें :- Bharatpur: कई राज्यों में वॉन्टेड डॉन विनोद पथैना पुलिस मुठभेड़ में घायल, 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली