Nasir-Junaid Murder Case: राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में हुई हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में हर दिन कुछ नया सामने आ रहा है. वहीं अब इस मामले में भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के थानाप्रभारी रामनरेश का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में थाना प्रभारी रामनरेश कहते हुए नजर आ रहे है, "सबूत मिटाने के लिए नासिर और जुनैद को जिंदा जलाया गया है. जुनैद पर कई थानों में गौ तस्करी के मामले दर्ज थे. राजस्थान पुलिस द्वारा जुनैद पर चार हजार का ईनाम घोषित था. जुनैद पर 5 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे. ये 4-5 मामलों में वांटेड था. जुनैद गौ तस्कर तो था, इसकी सूचना गांव वालों ने ही दी है वर्ना उनको क्या पता की इनकी गाड़ी जा रही है. इस कारण से ये हुआ. एक तो पिटाई से खत्म हुआ. उन्होंने सबूत मिटाने के लिए मारकर गाड़ी में डाला, फिर आग लगा दी, इस मामले में मोनू राणा है वह भिवानी का रहने वाला है."
रिंकू सैनी से हो रही पूछताछ
वहीं गोपालगढ़ थाना अधिकारी रामनरेश ने बताया कि रिंकू सैनी से पूछताछ की जा रही है, मोनू मानेसर की अभी तक कोई लोकेशन नहीं मिली है. इस मामले में मोनू राणा, अनिल मुरथल, और विकास आर्य इस मामले के मुख्य आरोपी हैं. इनकी टीम अलग है और फिरोजपुर की टीम अलग है. यह लड़का मोनू मानेसर की टीम का है, जिसे गिरफ्तार किया गया है.
ये हैं आरोपी
बता दें कि भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में मृतक नासिर और जुनैद के रिश्तेदार इस्माइल ने हरियाणा के 5 युवकों के खिलाफ अपहरण कर मारपीट कर उनकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. शिकायत में नामजद 5 आरोपी मुरथल के अनिल, मरोड़ा के श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका के रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मानेसर के मोनू उर्फ मोहित शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Bhiwani Murder: भिवानी कांड में बजरंग दल पर आरोप लगने से VHP खफा, रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन