Bhiwani Murder Case News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के जुनैद (Junaid) और नासिर (Nasir) की हरियाणा के भिवानी (bhiwani) में 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में जलकर मौत हो गई थी. मृतक के भाई ने गोपालगढ़ थाने में 5 लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मोनू मानेसर, लोकेश सिंगला, रिंकू सैनी, अनिल कुमार और श्रीकांत मरोड़ा को नामजद किया गया था. 


लगभग एक दर्जन अन्य की जांच जारी 
भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड में उन 8 व्यक्तियों में से दो रिंकू सैनी के अलावा नामजद हैं. इन सभी आठ लोगों का इस घटनाक्रम में शामिल होना प्रमाणित हुआ है. आरोपितों के नाम अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी हैं. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला सहित लगभग एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है. उनके बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं. उनके नामों को उसी समय उजागर किया जाएगा, ज़ब पुख्ता सबूत मिल जाएंगे. 


क्या कहना है पुलिस का 
भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि किसी भी मामले में जब केस दर्ज होता है तो एफआईआर उसका स्टार्टिंग प्वाइंट है. इसके अंदर लोगों के नाम हो सकते हैं. एफआईआर अज्ञात के खिलाफ भी हो सकती है. पुलिस जब जांच शुरू करती है तो अलग-अलग स्टेज पर सबूत डेवलप होते हैं. इससे यह पता लगता है कि कौन इसमें शामिल है या इन लोगों के संबंध में और इन्वेस्टीगेशन की आवश्यकता है. भिवानी हत्याकांड के मामले में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 5 लोगों के नाम थे. इसके बाद अनुसंधान किया गया. एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया.


रिंकू सैनी से पूछताछ में हुए कई खुलासे
आईजी ने बताया कि रिंकू सैनी से पूछताछ में कई चीजों का खुलासा हुआ. इसके अलावा सबूत भी जुटाए गए. लोगों के मन में भी उत्सुकता थी, क्या घटनाक्रम है और इसमें कौन लोग शामिल हैं. अभी तक उन 8 आरोपियों के नाम उजागर किये गए हैं, जिनका अब तक के अनुसंधान में इस मामले में क्लियर इंवॉलमेंट प्रमाणित हो चुका है. अभी लगभग दर्जन भर लोग और हैं, जिनके नाम इन्वेस्टीगेशन में अलग-अलग सोर्स से आये हैं. इसमें एक सोर्स एफआईआर भी है. इनमें मोनू मानेसर, लोकेश सिंगला, अनिल मूलथान व रिंकू सैनी यह सारे नाम हैं. सोर्सेज में रिंकू सैनी की पूछताछ भी है. इस तरह हमारे पास अभी एक दर्जन नाम और हैं, जिनको लेकर हम सबूत डेवलप कर रहे हैं. उनको उसी स्टेज पर उजागर किया जाएगा, जब वह प्रमाणित हो जाएंगे. 


आईजी ने बताया, खंगाला जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड
आईजी ने यह भी बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं. इन पर छोटी मोटी मारपीट के केस हो सकते हैंं. मुझे नहीं लगता इनमें से किसी के खिलाफ मर्डर का केस है. इसके अलावा हरियाणा में चाहे भरतपुर पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज हो गया हो, लेकिन हरियाणा पुलिस भरतपुर पुलिस को उसी तरह स्पोर्ट कर रही है, जिस तरह से वह मामला दर्ज होने से पहले कर रही थी. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि, यह घटना सुबह 6 से 8 बजे के बीच की है, जब नासिर और जुनैद को पीरूका पहाड़ी के पास से किडनैप किया गया था. वहां से उन्हें हरियाणा लेकर गए थे. इसके अलावा इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि दोनों को बोलेरो में डालकर जब आग लगाई गई वह 15 और 16 फरवरी की देर रात की घटना थी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: नाथद्वारा में मुस्लिम युवक बना हिंदू, बताया किस वजह किया धर्म परिवर्तन