Udaipur News: चित्तौड़गढ़ में सीआईडी की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें दिल्ली के कुछ लोग चित्तौड़गढ़ में डेरा डालकर अवैध कार्य करते हुए पकड़े गए हैं और कई खुलासे हुए हैं. कार्रवाई में सीआईडी और पुलिस की टीम साथ थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और बड़ी मात्रा में अवैध वस्तुओं की बरामदगी भी की गई है. आगे की जांच अब चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा पुलिस कर रही है. जानिए क्या हुआ है ऐसा मामला.


अवैध रूप से बना रखी थी फैक्ट्री


चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में नकली व मिलावटी सामानों के निर्माण व विक्रय करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए थे. इसी क्रम मे सीआईडी सीबी में पदस्थापित हैड कांस्टेबल महावीर सिंह को सूचना मिली कि निंबाहेड़ा सदर थाना मांगरोल स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली गुटखा का निर्माण हो रहा है. महावीर सिंह की सूचना पर पुलिस जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना निंबाहेड़ा सदर को अग्रिम कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए. 


जिस पर जीएसटी एवं निंबाहेड़ा सदर थाना की संयुक्त टीम सूचना के मुताबिक मांगरोल जेके सीमेंट चौराहा पुलिया से पहले हाईवे रोड निम्बाहेड़ा से पहले सर्विस रोड के दाहिनी तरफ स्थित बाड़े में बने हुए पक्के मकान पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर बाड़े के अंदर काम कर रहे दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस टीम पकड़ा. दोनों ने अपना नाम उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद निवासी मोहित यादव और दिल्ली बधु विहार फेज 2 निवासी मोहम्मद साबिर होना बताया. मकान की तलाशी ली तो उसके अंदर बड़ी भारी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टों व टाट के बोरों में भरा हुआ पान मसाला व पान मसाला बनाने के उपकरण मिले. दोनों से दस्तावेज के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया. 


गिनती में निकला भारी मात्रा में माल


पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर को भी बुलाया और नियमानुसार मकान की तलाशी ली. माल की गिनती की तो 300 कट्टों में भरे हुए अवैध पान मसाला के 126000 पाउच मिले. वहीं 22 टाट की बोरियों में भरी हुई 1540 किलोग्राम सुपारी और 5 पाउच पैकिंग की इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी मिली तथा भारी मात्रा में खाली पाउच भी मिले. पुलिस ने अवैध पान मसाला को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री का स्थानीय स्तर पर संचालन चेतन पुत्र सुरेश चंद्र जैन है. जब्त अवैध माल करीब 25 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है और इस प्रकार की अन्य फैक्ट्रियां भी संचालित होने की संभावना है. इसके तार दिल्ली से जुड़ना सामने आया है. जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के द्वार मेवाड़ में 'वंशवाद' को हरा पाएंगे नरेंद्री मोदी और राहुल गांधी?