दिवाली से पहले जालोर में खाद्य और सुरक्षा विभाग का एक्शन, 240 किलो मिलावटी मावा जब्त
Jalore News: जालोर के भीनमाल में मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोर एक्टिव हो गये हैं. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को सफलता मिली है.
Rajasthan News: जालोर में दिवाली से पहले मिलावटखोर सक्रिय हो गये हैं. शुक्रवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. भीनमाल में 240 किलोग्राम मिलावटी मावा जब्त किया गया है. मिलावटखोरी की सूचना पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान गोदाम पर छापा डाला. छापेमारी के दौरान 240 किलोग्राम मिलावटी मावा को जब्त कर नष्ट कर दिया गया. टीम ने गोदाम में बनाई जा रही मिठाइयों के सैंपल लिये हैं.
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक हनवंत सिंह ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. त्योहार के मद्देनजर मिठाई में मिलावट कर मुनाफाखोरी की जाती है. मिलावटी मिठाई खाने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है. सूचना थी कि मिठाई गोदाम में मिलावटी मावा लाया गया है. टीम ने मिठाई गोदाम पर धावा बोल दिया. मौके से 240 किलो दूषित मावा पाया गया. टीम ने मावा को जब्त कर बालसमद बांध तालाब के पास नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
दिवाली से पहले 240 किलो मिलावटी मावा जब्त
मिठाई गोदाम से जांच के लिए दो सैंपल भी लिये गये हैं. मावा को चेक करने पर बदबू आ रही थी. गोदाम भगवान मिष्ठान भंडार का था. दो मिठाइयों का सैंपल जांच के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर भेजा जायेगा. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की का्र्रवाई से मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. निरीक्षक हनवंत सिंह ने बताया कि जोधपुर से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने के बाद सख्त एक्शन लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरलतब है कि त्योहार के मौके से मिठाई की बिक्री बढ़ जाती है. मिठाई में मिलावट कर मुनाफाखोर मोटी कमाई करते हैं. मिलावटखोरों को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं होती है.
(रिपोर्ट-हीरालाल भाटी)
ये भी पढ़ें-
विलुप्ति की कगार पर पहुंचे बस्टर्ड पक्षी को विज्ञान का वरदान, कृत्रिम गर्भाधान से चूजे का जन्म