REET Paper Leak गिरोह के 2 मास्टमाइंड समेत 37 पर FIR, पूछताछ के बाद जोधपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Jodhpur Police Action: पेपर की खरीद के लिए 10 लाख एडवांस पेमेंट प्रदीप विश्नोई को किया गया. एडवांस मिल जाने के बाद प्रदीप बिश्नोई ने व्हाट्सएप पर पेपर भेज दिया. पुलिस ने पेपर लीक से इंकार किया है.
REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने उदयगढ़ मैरिज पैलेस में धावा बोलकर 37 लोगों को पकड़ा. पकड़े गए लोगों में 30 अभ्यर्थी, पेपर लीक गैंग के 5 सदस्य सहित मैरिज गार्डन के 2 कर्मचारी थे. पुलिस ने मौके से लैपटॉप, आईपैड प्रिंटर, मोबाइल फोन और सफेद कागज कर जांच शुरू की. डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने एबीपी न्यूज को बताया है कि पेपर लीक की सूचना डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने साझा की थी. सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट की टीम ने बनाड़ थाना क्षेत्र से आज दबिश देकर 37 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ से पता चला कि पेपर लीक गैंग के 5 सदस्यों में से 2 कोचिंग सेंटर चलाने वाले और 3 सॉल्वर हैं. जालौर जिले के सांचौर निवासी प्रदीप बिश्नोई से गैंग ने 40 लाख रुपए में पेपर खरीदा था.
पेपर लीक की सूचना पर पुलिस का धावा
पेपर की खरीद के लिए 10 लाख एडवांस पेमेंट प्रदीप विश्नोई को किया गया. एडवांस मिल जाने के बाद प्रदीप बिश्नोई ने व्हाट्सएप पर पेपर भेज दिया. पेपर भेजनेवाले आरोपी प्रदीप बिश्नोई को पुलिस तलाश कर रही है. डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन प्रश्न पत्र से मिलान के बाद पेपर लीक को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पेपर विघटन की परिस्थितियों को देखते हुए 37 लोगों पर आईपीसी की धारा 420, 120 बी और राजस्थान भर्ती परीक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश थोरी कोचिंग संचालक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का परीक्षार्थी है. दूसरा मास्टरमाइंड मुकेश जोशी का केरु क्षेत्र में कोचिंग सेंटर है. सदस्यों की मंशा 30 अभ्यर्थियों को अलग अलग कीमत जैसे कम से कम 3 लाख रुपए और 15 लाख रुपए में पेपर बेचकर रातों रात करोड़पति बनने की थी. गौरतलब है कि राजस्थान में 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई. प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:00 तक हुई.
जानिए आरोपियों का नाम और पता
01. सुरेश थोरी पुत्र धन्नाराम, जाति जाट (थोरी ), उम्र 26 साल, पेशा पढ़ाई, निवासी थोरियो की ढाणी रायमलवाडा पुलिस थाना मतौडा, जिला जोधपुर ग्रामीण
02. मुकेश जोशी पुत्र प्रकाश जोशी, जाति ब्राह्मण, उम्र 33 साल, पेशा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक, निवासी दयाकौर पुलिस थाना लौहावट, जोधपुर ग्रामीण
03. श्यामसुन्दर पुत्र सकताराम, जाति जाट ( बेनिवाल), उम्र 26 साल, पेशा पढाई, निवासी सोऊ की ढाणी पीपलिया पोस्ट पांचला सिदा पुलिस थाना खीवसर, जिला नागौर
04. शिवकरण पुत्र भोमाराम, जाति जाट ( गोदारा ), उम्र 21 साल, निवासी छणडीया पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर ग्रामीण
05. रामेश्वर पुत्र जेठाराम, जाति जाट (तरड़), उम्र 30 साल, निवासी जाखण पुलिस थाना मतौडा, जिला जोधपुर ग्रामीण
06. बुधाराम पुत्र माधाराम, जाति जाट (खुडखुडिया), उम्र 33साल, निवासी रामपुरा पुलिस थाना भोपालगढ, जिला जोधपुर ग्रामीण
07. सावित्री पत्नी नरेश, जाति जाट (लोल), उम्र 23 साल, पेशा पढाई, निवासी पुनासर पुलिस थाना औसिया, जिला जोधपुर ग्रामीण
08. पुखराज पुत्र चुनाराम, जाति जाट (गोदारा), उम्र 28 साल, निवासी सिन्डिया पुलिस थाना खेडापा, जिला जोधपुर ग्रामीण
09. अमराराम पुत्र गोकलराम, जाति जाट, उम्र 23 साल, पेशा पढाई, निवासी कुडी पुलिस थाना भोपालगढ, जिला जोधपुर ग्रामीण
10. करणाराम पुत्र किशनाराम, जाति जाट, उम्र 30 साल, पेशा पढाई, निवासी सिली पुलिस थाना खेड़ापा, जिला जोधपुरग्रामीण
11. मनीष कुमार पुत्र सुभाषराम, जाति विश्नोई (जांग), उम्र 21 साल, पेशा पढाई, निवासी लोहावट पुलिस थाना लोहावट, जिला जोधपुर ग्रामीण
12. नाथुराम पुत्र भागीरथराम, जाति जाट, उम्र 29 साल, निवासी खातियासनी पुलिस थाना डांगियावास, जोधपुर पूर्व
13. बुधाराम पुत्र गोपाराम, उम्र 32 साल, जाति मेघवाल, निवासी बुडकिया पुलिस थाना डागियावास, जोधपुर पूर्व
14. मुनाराम पुत्र भेराराम, जाति जाट (फागणीया ), उम्र 32 साल, निवासी भगासनी पलिस थाना बिलाडा, जोधपुर ग्रामीण
15. अशोक पुत्र मदनलाल, जाति जाट (डुडी), उम्र 27 साल, निवासी कागल पुलिस थाना पीपाड़ शहर, जिला जोधपुर ग्रामीण
16. भोजराम पुत्र अर्जुनराम, जाति जाट ( जाखड), उम्र 29 साल, निवासी नेवरा रोड पुलिस थाना मथानिया, जोधपुर पूर्व
17. सुनिल कुमार पुत्र बंशीलाल, जाति जाट (सारण), निवासी मतोड़ा पुलिस थाना मतौड़ा, जिला जोधपुर ग्रामीण
18. भागीरथ पुत्र भंवरलाल, जाति जाट (डुडी), उम्र 24 साल, निवासी नवेरा पुलिस थाना मथानिया, जोधपुर पूर्व
19. ओमप्रकाश पुत्र सोनाराम, जाति जाट, उम्र 26 साल, पेशा पढाई, निवासी परेऊ पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर
20. सीयाराम पुत्र किशनाराम, जाति विश्नोई, उम्र 30 साल, पेशा पढाई, निवासी जाम्बा पुलिस थाना जाम्बा, जिला जोधपुर ग्रामीण
21. गणपत पुत्र प्रहलादराम, जाति विश्नोई, उम्र 24 साल, निवासी आगोलाई पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर ग्रामीण
22. विकास पुत्र सुखराम जाति विश्नोई (खिलेरी), उम्र 28 साल, निवासी भीमसागर पुलिस थाना लोहावट, जिला जोधपुर ग्रामीण
23. हरिराम पुत्र किशनाराम, जाति मेघवाल, उम्र 28 साल, पेशा पढाई, निवासी मलार पुलिस थाना पीपाड़ शहर, जिला जोधपुर ग्रामीण
24. श्रवणलाल पुत्र खरताराम, जाति मेघवाल, उम्र 36 साल, पेशा पढाई, निवासी रामडावास कला पुलिस थाना कापरडा, जिला जोधपुर ग्रामीण
25. रामकिशोर पुत्र मेहराम, जाति देवासी, उम्र 30 साल, पेशा पढाई, निवासी दाडमी पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण
26. सदासुख पुत्र मांगीलाल, जाति खीचड़ (विश्नोई), उम्र 23 साल, पेशा पढाई, निवासी फतेह सागरपीलवा पुलिस थाना लोहावट
27. कवरी देवी पत्नी खेराज सिंह, जाति जाट (बांगडवा), उम्र 27 साल, पेशा पढाई, निवासी बायतु पुलिस थाना बायतु, जिला बाडमेर
28. सुमन पुत्री ओमप्रकाश, जाति जाट (सोऊ), उम्र 23 साल, निवासी भुण्डाणा पुलिस थाना पीपाड़ शहर
29. लीला पत्नी मनोज, थोरी जाति जाट, उम्र 23 साल, पेशा पढाई, निवासी सालवा कला पुलिस थाना डांगियावास, जोधपुर पूर्व
30. सरोज पुत्री भगवान सिंह, जाति विश्नोई (गिला), उम्र 24 साल, पेशा पढाई, निवासी जाम्बा पुलिसथाना जाम्बा, जोधपुर ग्रामीण
31. मीना पत्नी चिन्मय, जाति जाट (सियाग), उम्र 23 साल, पेशा पढाई, निवासी कवास पुलिस थाना नागाणा, जिला बाडमेर
32. वर्मा पुत्री अशोक कुमार, जाति विश्नोई, उम्र 24 साल, पेशा पढाई, निवासी रणीसर पुलिस थाना भौजासर, जिला जोधपुर ग्रामीण
33. सीमा पत्नी सुनिल, जाति विश्नोई, उम्र 22 साल, पेशा पढाई, निवासी मदासर पुलिस थाना नाचणा, जिला जैसलमैर
34. चन्द्रकला पत्नी मांगीलाल, जाति विश्नोई (कडवासरा), उम्र 31 साल, पेशा पढाई, निवासी जाम्बा पुलिस थाना जाम्बा, जोधपुर ग्रामीण
35. कमला पत्नी रामेश्वर, जाति जाट (तरड), उम्र 29 साल, पेशा पढाई, निवासी जाखण पुलिस थाना मतौड़ा, जिला जोधपुर ग्रामीण
36. श्रवणकुमार पुत्र छोटाराम, जाति जाट (बीजाणिया), उम्र 43 साल, निवासी जाजीवाल कला पुलिस थाना बनाड, जोधपुर
37. महेन्द्र पुत्र पप्पाराम, जाति जाट (बांगडवा), उम्र 25 साल, निवासी जाजीवाल गहलोता पुलिस थाना बनाड, जोधपुर