Rajasthan Government Budget: राजस्थान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया. बजट में हर वर्ग को खुश करने का दावा किया गया है. युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों को पेंशन देने की बात कही गयी है.
नई भर्ती की भी घोषणा की गयी है. बजट में किसानों के लिए भी लोकलुभावन वादे किये गये हैं. कोटा को भी बजट में बहुत कुछ मिला है. सबसे बड़ी घोषणा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर की गई है. जल्द ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है. एएआई के अधिकारियों को एयरपोर्ट की डीपीआर सौंपी जायेगी. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से क्लीयरेंस सहित अन्य विभागों से एनओसी लेने के निर्देश दिए गए हैं.
बजट में कोटा को क्या मिला?
- कोटा में नॉर्दन बाईपास के पास और अर्जुनपुरा में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण होगा.
- रामगंजमंडी झालावाड रेलवे लाइन पर 46.54 लाख की लागत से आरओबी का निर्माण.
- कोटा में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए बजट में प्रावधान.
- सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी. चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाऐंगे.
- आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड बनाया जाएगा.
- ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू किया जायेगा.
- 25 करोड़ की लागत से कैटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी.
- कोटा डोरिया को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी आयेगी.
- यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक के बेड़े में बढ़ोतरी होगी.
- 50-50 करोड़ के खर्च से संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनेंगे.
- 15 करोड़ की लागत से कालीसिंध-ढीपरी-विनायका-इटावा, खातोली का सड़क निर्माण होगा.
- खेडा रसूलपुरा पुलिया (लाडपुरा) निर्माण कार्य 2 करोड़ 20 लाख की लागत से होगा.
- रामगंजमंडी डीपीआर का कार्य, लागत 5 करोड़ रुपये आयेगी.
- उजाड नदी पर मोईखुर्द से डेरू माता जोलपा की और नदी पर पुलिया निर्माण.
- धार्मिक स्थलों में डाढ देवी माता मंदिर का निर्माण कार्य.
- आईटीआई में नई टेड खुलेंगी. स्पेशन इंजरी सेंटर की स्थापना होगी.
- रामगंजमंडी में महिला थाना खोला जायेगा.
- भामाशाह कृषि उपज मंडी का विस्तार कार्य शुरू होगा.
भरतपुर में छात्र नेताओं का पानी टंकी पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, BJP पर लगाये ये आरोप