Online Fraud in Udaipur: ऑनलाइन शॉपिंग में लुभावनी स्किम देकर तो लोगों को झांसे में लेकर ठगने के कई मामले सामने आए हैं लेकिन खुद को आईफोन कंपनी का कर्मचारी बता व्यक्ति को ठगने का मामला पहली बार सामने आया है. एक डॉक्टर को उसी के दूर के परिचित ने डिस्काउंट में आईफोन दिलाने का झांसा देकर 1.76 करोड़ रुपए ठग लिए हैं जिसका उदयपुर शहर की हाथीपोल थाना  पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.


ऐसे हुई पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार शहर निजी हॉस्पिटल में चिकित्सक डॉ. गौतम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह पिछले दिनों बेंगलुरू गया था. वहां उसे अक्षय से मिला जो उसके भाई की पत्नी की बहन का मित्र था. उसने खुद को एप्पल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया और कहा कि वह एप्पल फोन और डिवाइस बाजार से 30 से 40 प्रतिशत डिस्काउंट में दिलवा देगा. 


इस पर डॉ. गौतम ने 2 लाख रुपए तभी ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उदयपुर से अलग-अलग समय में पैसा भेजा, लेकिन आरोपी ने फोन और डिवाइस नहीं भेजी. उसने संपर्क किया तो बताया कि यूएसए में बड़ी समस्या हो गई है और कुछ दिनों में भेज देगा. बाद में एकसाथ बड़ा माल आने का लालच देकर अन्य लोगों के लिए भी फोन बुक करवाने के लिए कहा और 40 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इस तरह कुल 1 करोड़ 76 लाख 97 हजार 365 रुपए ट्रांसफर करवाकर 322 आईफोन बुक करवा दिए. इसके बाद भी फोन नहीं मिले. उसने फोन भी बंद कर लिया.


डॉक्टर को ठगी को अंदाज होने पर अपने रिश्तेदारों को फोन किया. रिश्तेदारों ने भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया. फिर डॉक्टर बेंगलुरू स्थित एप्पल कंपनी पहुंचे और वहां बात की तो पता चला कि इस नाम का कंपनी में कोई आदमी काम नहीं करता था.


यह भी पढ़ें:


Trending News: अलवर में अपनी फेवरेट कचौड़ के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन, वीडियो वायरल होने पर 'स्वाद' पड़ गया भारी


Rajasthan में वेश्यावृत्ति के दलदल से युवतियों को निकालेगा 'ऑपरेशन अस्मिता', बूंदी में सामाजिक कुरीतियों में फंसे ग्रामीणों का फूटा दर्द