Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
बाप थाना पुलिस ने थाने के एससी/ एसटी प्रकरण में करीब एक साल से फरार चल रहे अपराधी हाथी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज था.
![Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार Big success for Jodhpur police, arrested history sheeter absconding for a year ann Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/60a29f4c4cac88ac7ba6768370dccba3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Police Arrested History Sheeter: जोधपुर जिले में पुलिस (Police) लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. वही वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही हैं जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया की वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए जिले में सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं.
बाप थाना पुलिस ने थाने के एससी/ एसटी प्रकरण में करीब एक साल से फरार चल रहे व पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर, पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर, पुलिस थाना महामन्दिर जिला जोधपुर में वान्छित मुल्जिम हाथी सिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता मिली हैं.
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश सभी थानाधिकारीयो को दिए गए थे, जिस पर दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी व रामकरणसिंह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदी के निकट सुपरविजन मे दीपसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बाप द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 164/21 धारा 341,323,384 भाादस व एससी/एसटी एक्ट में वान्छित मुल्जिम व पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर, पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर, पुलिस थाना महामन्दिर जिला जोधपुर वांछित अपराधी व हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर तलाश हेतु रवाना किया गया.
तकनीकी सूत्रों व मुखबीर की सूचना के आधार पर टीम द्वारा लगातार प्रयास कर तलाश जारी रखते हुए वांछित अपराधी हाथीसिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना का देचू में होने की सूचना मिली. जिस पर बाप थाने की उक्त टीम द्वारा बदमाश अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
कई थाने में दर्ज था आरोपी के खिलाफ मामला
हाथीसिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण जो कि अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध मारपीट, लज्जा भंग, चोरी, हत्या का प्रयास संबंधी कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रकरण संख्या 164 दिनांक 29.07.2021 धारा धारा 341,323,384 भाादस व 3-1(त), 3-1(ग), 3-2(अं) एससी एसटी एक्ट में अभियुक्त दिनांक 29.07.2021 से फरार चल रहा था व अभियुक्त पुलिस थाना मथानिया, महामन्दिर आयुक्तालय जोधपुर, पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर में वान्छित था.
यह भी पढ़ें:
REET Paper Leak मामले में गतिरोध कायम, सरकार ने सदन में कहा 'एसओजी पर विश्वास रखे विपक्ष'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)