Rajasthan Crime News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. राजस्थान डीजीपी (Rajasthan DGP) ने कहा है कि 4 हमलावरों की पहचान कर ली गई है और बवाल की आशंका के मद्देनजर पूरे प्रदेश में नाकेबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि सीकर में स्थिति शांत है और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए गंभीर है. आपको बता दें कि सुबह सुबह सीकर में गैंगवार से हड़कंप मच गया. 5 की संख्या में आए बदमाशों ने फायरिंग कर गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या कर दी. घटना के बाद ठेहठ को एसके अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने ठेहठ को मृत घोषित कर दिया.
गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड का विरोध
गैंगस्टर की मौत के विरोध में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. तेजा सेना सहित विभिन्न संगठनों ने ठेहठ का शव लेने से इनकार कर दिया. विरोध में तेजा सेना की तरफ से सीकर बंद का एलान कर दिया गया. सर्व समाज का भी तेजा सेना को बंद का समर्थन मिल गया. कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर दुकान बंद करवाने लगे. दहशत के माहौल को देखकर व्यापारी भी शटर गिराने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आने-जाने के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
Raju Theth Murder: आनंदपाल और बलबीर कैसे बने राजू ठेहट के जानी दुश्मन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
सुबह सुबह गैंगवार से सीकर में सनसनी
गैंगस्टर राजू ठेहठ आज सुबह पिपराली रोड पर घर के बाहर खड़ा था. सुबह 9:30 बजे 4-5 की संख्या में आए बदमाशों ने ठेहठ पर जमकर फायरिंग की. फायरिंग की चपेट में बच्चे से मुलाकात करने पिता भी आ गया. एसके अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई. हत्याकांड के विरोध में उतरी तेजा सेना की मांग है कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. मांग पूरी नहीं होने तक सीकर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की भी चेतावनी दी गई है.