Gauri Nagauri Joins AAP: बिग बॉस (Big Boss) फेम और एक्टर गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) ने राजस्थान में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली. राजनीति में कदम रखने के बाद गौरी ने कहा कि ''मैं चाहती हूं कि नागौर (Nagaur) को पहचान मिले जो कि पिछड़ रहा है इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. मुझे लगता है कि आप वह पहचान ला सकती है.''


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब गौरी से राजनीति में कदम रखने का उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''देश में बदलाव लाना चाहती हूं इसलिए राजनीति में आई हूं. मैं चाहती हूं कि राजस्थान का हर जगह नाम हो. हम जहां भी नृत्य करने या एक्टिंग के लिए जाते हैं तो बताना पड़ता है कि नागौर, राजस्थान से हैं. लोगों को राजस्थान का पहले से पता होना चाहिए.''


आप को चुनने की बताई यह वजह
गौरी नागौरी से जब पूछा गया कि उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी को राजनीति के लिए क्यों चुना? इस पर उन्होंने कहा, ''हम चाहते हैं कि एक मौका आम आदमी पार्टी को मिलना चाहिए. मैं भी घूमती हूं और मुझे आप से अच्छी वाइब मिलती है. यहां से बदलाव मिल सकता है. देश में दो घिसीपिटी  (बीजेपी और कांग्रेस) पार्टी है. देश में कुछ नया आना चाहिए.''


अब हल्ला बोलना है- गौरी नागौरी
नागौरी ने कहा कि उन्होंने पार्टी का काम देखकर इसे ज्वाइन करने का फैसला किया है. नागौरी ने कहा, ''आम आदमी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में बिजली, शिक्षा और अस्पताल के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हर तरह का काम किया है. मैं यही चाहती हूं कि राजस्थान में भी ये चीजें हों. आम लोगों के पास ये चीजें होंगी तो लोगों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.'' क्या चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला है? इस पर गौरी नागौरी ने कहा कि ''यह तो पार्टी तय करेगी कि वह मुझे कहां से टिकट देगी. लेकिन मैंने राजनीति ज्वाइन कर ली है, अब हल्ला बोलना है. मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगी.''


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कोटा संभाग की 17 सीटों पर दिग्गजों की होगी अग्नि परीक्षा! यहां से ये बड़े नेता लड़ते हैं चुनाव