Rajasthan News: बिग बॉस फेम गौरी नागौरी के साथ मारपीट, जीजा और रिश्तेदारों पर लगाया आरोप, CM से मदद की गुहार
Rajasthan Crime News: गोरी ने वीडियो जारी कर CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट से मदद मांगी है. वीडियो में घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के नाम बताए है. गौरी ने 13 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
Ajmer News: राजस्थान की मशहूर डांसर और बिग बॉस (Big Boss) फेम गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) ने अपने जीजा और रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है. 23 मई की रात उसके जीजा जावेद हुसैन ने दोस्तों के साथ मिलकर गौरी की टीम पर हमला बोल दिया. इसमें गौरी के मैनेजर सन्नी चौधरी और बॉडी गार्ड सोनू घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.गौरी का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी उन्हें मेडिकल रिपोर्ट करवाने का बोला गया, जबकि हमने मेडिकल रिपोर्ट करवाई जिसमें मेरे मैनेजर और बॉडी गार्ड पर चोट लगने की जानकारी है. गैगल पुलिस थाने का पुलिस स्टाफ गंगवाना गांव के प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि पुलिस का कहना है कि गौरी ने घरेलू मामला बताते हुए रिपोर्ट नहीं दी थी. घटना के 3 दिन गुजर जाने के बाद अभी तक गौरी ने कहीं भी रिपोर्ट नहीं दी है, उसका कहना है कि स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
वीडियो जारी कर सीएम से मांगी मदद
गौरी ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट से मदद मांगी है. वीडियो में घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के नाम बताए है. गौरी ने जावेद हुसैन, मुबारक हुसैन, इस्लाम हुसैन, इमरान, इकबाल, सबीर चाचा, फतेह खान, नासिर, सद्दाम, वसीम सहित 13 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. एक दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गौरी ने बताया था कि मेरी जान खतरे में है.
अपनी बहन की शादी में आई थी किशनगढ़
गौरी नागौरी मूलतः मेड़ता सिटी नागौर की रहने वाली है. मारपीट की रात वह अपनी बहन की शादी में किशनगढ़ आई थी. गौरी ने बताया कि उसके बड़े जीजा जावेद हुसैन ने किशनगढ़ में शादी करवाने और सारा इंतजाम करने की बात बोलकर हमें यहां बुलाया. जीजा के कहने पर किशनगढ़ में शादी फिक्स कर दी. होटल हैलीमैक्स में रात को दो बजे विदाई के दौरान जीजा जावेद हुसैन और उसके दोस्तों ने मिलकर हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें