Bikaner Accident News: राजस्थान के बीकानेर के महाजन में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है. भारतमाला पर जैतपुर टोल के पास ये हादसा हुआ है, जहां एक कार ट्रेलर से टकरा गई.
जानकारी के मुताबिक ये कार हनुमानगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही थी. हादसे में छह लोगों की जान चली गई. वहीं घटना की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वही एसपी, डीएम भी मौके पर पहुंचे हैं.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहां पर जिन्होंने यह घटना देखी है उनके अनुसार ऐसी घटना यहां पर पहली बार देखी है. कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई. कार हरियाणा के डबवाली की बताई जा रही है.
इस घटना के बारे में सीओ सीओ नरेन्द्र पुनियां का कहना है कि स्पीड बहुत तेज थी और रात का समय होने के कारण ड्राइवर आगे चल रहे ट्रक को देख नहीं पाया इसी कारण हादसा हुआ. लूणकरणसर सीओ और टोल प्लाजा पर एम्बुलेन्स भी पहुंच गई है. हादसे के बाद क्रेन से कार के अंदर लोगों को जब बाहर निकाला गया तो एक बच्ची को छोड़ कर सभी की मौत हो चुकी थी. जिसे अस्पताल भेजा गया और उसने वहां पहुंचने पर दम तोड़ दिया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि बीकानेर के महाजन में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिवारजनों को संबल प्रदान करें.
ये भी पढ़ें