(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान
Bikaner News: ऑटो चालक की कोशिश है कि देसी जुगाड़ से यात्रियों को गर्मी में राहत दिलायी जा सके. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर का ऑटो चालक 'देसी जुगाड़' की वजह से सुर्खियों में हैं. उसने कबाड़ से कूलर बनाकर ऑटो में लगाया है. ऑटो चालक ने सवारियों को गर्मी से राहत के लिए व्यवस्था की है. कबाड़ के जुगाड़ से बना कूलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग ऑटो चालक की प्रतिभा को जमकर सराह रहे हैं.
भीम सिंह शेखावत ने बताया कि सवारियों को राहत पहुंचाने के लिए ऑटो में कूलर लगाया है. उन्होंने बताया कि ऑटो में कूलर लगाने का एकमात्र उद्देश्य यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाना है. राजस्थान में भीषण गर्मी, लू और उमस के कारण आमजन की हालात खराब है.
भीम सिंह शेखावत ने बताया कि ऑटो की छत पर कंबल भी लगा रखी है. थोड़े-थोड़े समय में कंबल पर पानी का छिड़काव करना पड़ता है. पुराने कूलर के टाटे को काटकर साइड और पीछे लगाया है. उन्होंने बताया कि हर घंटे टाटों पर पानी का छिड़काव करना पड़ता है.
भीषण गर्मी के बीच साधारण से ऑटो चालक का प्रयास सोशल मीडिया पर वायरल @abplive @ABPNews @ashokgehlot51 @arjunrammeghwal @BhajanlalBjp @gssjodhpur @GovindDotasra @pravinyadav #bikaner #Rajasthan #india pic.twitter.com/QocVPuBCuU
— करनपुरी (@abp_karan) July 21, 2024
देसी जुगाड़ से बनाया कूलर
कूलर के टाटे गीले होने से ऑटो में बैठे यात्रियों को ठंडी हवा का एहसास भी होता है. भीम सिंह यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए ऑटो में ठंडे पानी की व्यवस्था भी रखते हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में हर व्यक्ति को ठंडे पानी की जरूरत होती है. यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने के लिए साथ में केथली रहती है.
सुर्खियों में छाया ऑटो चालक
उनका कहना है कि राजस्थान में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. इसलिए कोशिश है कि ऑटो में बैठने वाले यात्रियों को कुछ समय गर्मी से राहत दिला सकूं. ऑटो चालक ने साथ में हमेशा ठंडे पानी की बोतल रखने का दावा किया. ठंडा पानी पीने के लिए स्डैंड पर यात्रि ऑटो चालक का इंतजार करते हैं.