Rajasthan Latest News: राराजस्थान के बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है.बीकानेर के महाजन में फील्ड में बड़ी घटना घटी है. फायरिंग रेंज में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. तोपाभ्यास के दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप के चार्ली सेंटर पर बम फट गया है. मौके पर दो सैनिकों की मौत हो गई है. एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायल सैनिक को सूरतगढ़ मिलिट्री अस्पताल में भेजा गया है. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में हादसा हुआ है. महाजन पुलिस थानाधिकारी कश्यप सिंह ने जानकारी दी है.


इनके साथ हुई है घटना


तीनों जवान सेना की 46 आर्म्ड  जम्मू कश्मीर यूनिट के थे, जिसमें उत्तर प्रदेश  निवासी आशुतोष मिश्रा और राजस्थान के दौसा जिले के जितेंद्र सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई. जबकि तीसरे जवान ओड़िशा निवासी ईश्वर की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है उन्हें पहले सूरतगढ़ के मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. तीनों जवान सेना के टी 72 टैंक का बैरल लोड कर रहे थे इस दौरान  टैंक का चार्जर फटने से यह हादसा हुआ.


फिर दो की मौत हुई


आज जब दो की फिर मौत हो गई तब जाकर ये सवाल उठ रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी घटना है. हालांकि, इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Congress Protest: एमपी विधानसभा में चाय की केतली लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक ने शराब की बोतलों की माला पहनी


 


आज जब दो जवानों की फिर मौत हो गई तब जाकर ये सवाल उठ रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी घटना है. हालांकि, इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है.