राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तेवर, रेत में डालते ही अंडा पका, BSF जवान ने शेयर किया वीडियो
Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान के बीकानेर में बीएसएफ जवान ने रेत में अंडे उबालते हुए एक वीडियो बनाया. मई के चौथे हफ्ते में राजस्थान के पारे का अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है.
Bikaner BSF Jawan Boils Egg in Sand: मई की चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है और गर्मी अपने चरम पर है. राज्य के कई जिलों में पारा 48 पार चला गया है और ऐसी गर्मी सहन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. राजस्थान के बीकानेर में सूरज के तेवर झेलना आसान नहीं रह गया है. इसको साबित करने के लिए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, बीकानेर में BSF के एक जवान ने वीडियो बनाया है, जिसमें वह रेत पर अंडे उबालता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान ने अंडे को रेत में ढक कर रखा. कुछ समय बाद रेत से अंडे को निकाल कर उसे छीला, तो अंडा बॉयल एग की तरह सख्त निकला. जवान ने बाकायदा अंडे को हाथ पर रख कर और फिर खा कर भी दिखाया.
VIDEO | A Border Security Force (BSF) jawan 'boils' egg in sand amid the prevailing intense heat in Bikaner, #Rajasthan. The mercury has soared to 48.8 degrees Celsius in parts of the state.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) https://t.co/XhPDNaBR8p pic.twitter.com/CMwcSC9dQQ
रेत में पापड़ सेकने का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले भी एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बीएसएफ का एक जवान ने रेत में पापड़ सेके थे. रेत में पापड़ डालते ही वह पक गया था. वीडियो में देखा जा सकता था कि एक जवान ने कच्चा पापड़ निकाला और उसे रेगिस्तान की रेत में रख दिया. कुछ समय बाद पापड़ बिल्कुल भुन जाता है, जैसे किसी ने आग पर पकाया हो.
ये दोनों वीडियो देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में गर्मी का स्तर क्या है. एक ओर जहां इतनी भीषण गर्मी में कूलर और पंखे भी आराम नहीं दे पा रहे, उस गर्मी में रेगिस्तान में हमारे जवान देश की रक्षा के लिए तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस करेगी सोशल मीडिया की निगरानी, सुसाइड की मंशा वाले मैसेज पर लिया जाएगा एक्शन