Bikaner Central Jail News: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में केंद्रीय जेल में दो हार्डकोर कैदियों के गुट भिड़ने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जेल में 4 कैदियों के पास 9 मोबाइल मिले जबकि 7 मोबाइल, 3 चार्जर भी मौके से टीम ने बरामद किये गये. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कैदियों ने अधिकारियों को सुरक्षाकर्मियों से बहस बाजी कर उलझाने की कोशिश भी की. सर्च अभियान चलाने और सख्ती बरतने पर कई बंदी नाराज होकर विरोध करने लगे और उन्होंने जेल के खाने का बहिष्कार कर दिया.
मंगलवार सुबह बीकानेर की जेल में कैदियों के दो गुट भिड़ गए थे जिसमें एक बंदी सतीश ने दो बंदी सोमवीर और नवनीत पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया था. इसमें वह घायल हो गया था. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कैदियों के गुट के भीड़ने की घटना को जेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जेल में सुरक्षाकर्मी और आरएसी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया जिसमें 4 बंदियों के पास 9 मोबाइल मिले. जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थाने को इस मामले की जानकारी दी. जहां पर कैदियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ऐसे हुई दो गुटों के भिड़ने की शुरुआत
बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह एक कैदी गुट सतीश उर्फ सुण्डा, शिवा उर्फ शिवला, सुनील उर्फ सेठी, रविन्द्र कुमार उर्फ विक्की और दूसरे कैदी गुट के बंदी सोमवीर, नवनीत उर्फ नवीन पुत्र हेतराम, राहुल पुत्र चेतनराम और रामनिवास में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. छोटी सी बात पर देखते ही देखते दोनों गुट आपस में झगड़ पड़े. दूसरे गुट के बंदी सोमवीर, नवीन और हेतराम पर बंदी सतीश ओर शिवा ने नुकीले हथियार से हमला कर घायल कर दिया. जेल में बंदियों के झगड़े की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे.
पुलिस ने मौका-मुआयना किया. जेल में स्टाफ और अन्य बंदियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जेल प्रशासन ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेल मुख्यालय को दे दी. इस मामले में बीकानेर केन्द्रीय कारागार प्रहरी भालाराम मेघवाल की ओर से बंदियों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया.
इन कैदियों के पास मिले मोबाइल
जेल अधीक्षक आर. अनंतेश्वरन ने बताया कि तलाशी के दौरान कैदी विनोद कुमार पुत्र ठाकरराम के पास से 3, विनोद गुप्ता पुत्र हरीशंकर से 2, विष्णु पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई से 2, विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह के पास 2 मोबाइल मिले. तलाशी के दौरान विशाल बिश्नोई पुत्र श्रीराम और नीरज पुत्र गौरीशंकर जेल सुरक्षाकर्मियों के साथ उलझने लगे. उन्हें समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने. उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया.
200 कैदियों ने खाने का किया बहिष्कार
जेल अधीक्षक आर. अनंतेश्वरन ने बताया कि जेल में बंदियों के दो गुट के आपस में भिड़ने के बाद बुधवार को तलाशी अभियान चलाया गया था. जिसमें चार कैदियों के पास से 9 मोबाइल बरामद हुए. बंदियों पर मामूली-सख्ती बरती गई, जिससे वे खफा हो गए. उन्होंने बताया कि करीब 200 बंदी खाना नहीं खा रहे हैं, लेकिन वे नमकीन और अन्य चीजें खा रहे हैं. जेल में खाना सभी बंदियों के लिए बन रहा है. मुख्यालय को इस मामले में अवगत करा दिया गया. बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन ने 6 बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दी. तलाशी के दौरान चार कैदियों के खिलाफ मोबाइल रखने और दो कैदियों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया. उन्होंने आगे बताया कि जेल से मोबाइल, सिम और चार्जर जब्त कर लिए गए. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Rajasthan: राजस्थान से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जानिए 10 रोचक तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान