Fire News in Bikaner: जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर मिठाई दुकान में आग लगने से दो श्रमिकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हल्दीराम प्याऊ के पास हुआ. अगलगी की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया. दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पाने में मदद की. बताया जा रहा है कि मिठाई दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.


आग में जिंदा जलकर दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत 


थानाधिकारी महावीर प्रसाद के मुताबिक, अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की चपेट में आकर मरनेवालों की पहचान हो गई है. मृतकों में एक बिहार का निवासी और दूसरा राजस्थान के बीकानेकर जिले का बताया गया है. दोनों मजदूर हादसा के वक्त दुकान की ऊपरी मंजिल में सो रहे थे. धीरे-धीरे आग के शोले ऊपरी मंजिल तक पहुंच गए. आग की लपटों में फंसे मजदूरों को भागने तक का मौका नहीं मिला. अचानक आग लगने से मजदूरों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.


मिठाई की दुकान के मुलाजिम थे दोनों मरनेवाले


थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी 24 वर्षीय राकेश मंडल और बीकानेर निवासी 25 वर्षीय धन्नेसिंह के रूप में की गई है. हादसा के बाद पुलिस ने दुकान से मृतकों का शव निकालकर अस्पताल भेजा. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला कर लिया है और जांच कर रही है कि दुकान में आग कैसे लगी. आग पर काबू पाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की कोशिश के बाद आग बुझी. 


Holi 2023: भरतपुर की पुलिस लाइन में दहन की गई होलिका, आईजी गौरव श्रीवास्तव ने दिया लोगों को ये संदेश