Junagarh Fort News: राजस्थान के बीकानेर के जूनागढ़ किले की एक खाई में खुदाई व रिपेयरिंग के दौरान सोने के दो बिस्कुट मिलने के मामले ने सबको हैरान कर दिया है. खाई में दो सोने के बिस्कुट मिलने से जूनागढ़ की खाई में बड़ा खजाना होने की संभावनाओं को बल दे दिया है.
सोने के दो बिस्कुट मिलने व छुपाने की सूचना पुलिस को तब पता चली जब राजघराने से जुड़े अकाउंटेंट संजय शर्मा ने इसकी शिकायती परिवाद पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया था. इस मामले में कोर्ट गेट पुलिस थाने ने जूनागढ़ किले से जुड़े एक बेईमान सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.
खाई में मिले थे सोने के दो बिस्कुट
बीकानेर एसपी के समक्ष राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने एक परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी के अनुसार जूनागढ़ की खाई में निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूरों को खुदाई व निर्माण के वक्त खाई में सोने के दो बिस्कुट मिले थे. मजदूरों ने यह बिस्किट सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह को दे दिए. लेकिन सुपरवाइजर ने यह सोने के बिस्कुट ना तो सरकार को सौंपे और ना ही ट्रस्ट को सोना मिलने की सूचना दी है.
खाई में चल रहा है निर्माण कार्य
कोर्ट गेट पुलिस थाना अधिकारी मनोज शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोर्ट गेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज इस मामले की जांच शुरू की गई है. परिवादी के अनुसार जूनागढ़ की खाई में निर्माण कार्य चल रहा है.
शुरू कर दी है जांच
मजदूरों को खुदाई व निर्माण के दौरान खाई में सोने के दो बिस्कुट मिले थे. मजदूरों ने सोने के दो बिस्कुट वहां मौजूद सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह को दे दिए सुपरवाइजर ने सोना ना तो सरकार को सौंपा और ना ही ट्रस्ट को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्पष्ट नहीं, कितने मिले थे बिस्किट
राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने अपने परिवार में आरोप लगाया कि सुपरवाइजर ने बेईमानी व खुर्द बुर्द करने की नीयत से इस बारे में किसी को नहीं बताया सोने के बिस्किट कितने मिले थे. इस बारे में भी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
सोने के दो बिस्कुट मिलने व छुपाने की सूचना पुलिस को तब पता चली जब राजघराने से जुड़े अकाउंटेंट संजय शर्मा ने इसकी शिकायती परिवाद पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया था. इस मामले में कोर्ट गेट पुलिस थाने ने जूनागढ़ किले से जुड़े एक बेईमान सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.
खाई में मिले थे सोने के दो बिस्कुट
बीकानेर एसपी के समक्ष राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने एक परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी के अनुसार जूनागढ़ की खाई में निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूरों को खुदाई व निर्माण के वक्त खाई में सोने के दो बिस्कुट मिले थे. मजदूरों ने यह बिस्किट सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह को दे दिए. लेकिन सुपरवाइजर ने यह सोने के बिस्कुट ना तो सरकार को सौंपे और ना ही ट्रस्ट को सोना मिलने की सूचना दी है.
खाई में चल रहा है निर्माण कार्य
कोर्ट गेट पुलिस थाना अधिकारी मनोज शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोर्ट गेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज इस मामले की जांच शुरू की गई है. परिवादी के अनुसार जूनागढ़ की खाई में निर्माण कार्य चल रहा है.
शुरू कर दी है जांच
मजदूरों को खुदाई व निर्माण के दौरान खाई में सोने के दो बिस्कुट मिले थे. मजदूरों ने सोने के दो बिस्कुट वहां मौजूद सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह को दे दिए सुपरवाइजर ने सोना ना तो सरकार को सौंपा और ना ही ट्रस्ट को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्पष्ट नहीं, कितने मिले थे बिस्किट
राजघराने से जुड़े रॉयसिंह ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने अपने परिवार में आरोप लगाया कि सुपरवाइजर ने बेईमानी व खुर्द बुर्द करने की नीयत से इस बारे में किसी को नहीं बताया सोने के बिस्किट कितने मिले थे. इस बारे में भी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.