Bikaner Sherni News: राजस्थान के बीकानेर में अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने वाली दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लड़कियों के पास से अफीम भी बरामद की है. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों का वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसपर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए अफीम का प्रचार करने के लिए दोनों युवतियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही इन युवतियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.


वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं. जिसमें से दो बहने हैं एक लड़की की उम्र 21 साल तो दूसरी लड़की उम्र 18 साल है. वहीं वीडियो में दिखाई दे रही तीसरी नाबालिग लड़की इन युवतियों की रिश्तेदार है. वीडियो में तीनों लड़कियां अफीम का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. इन युवतियों का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया. 


वायरल वीडियो पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बीकानेर की बल्लभ गार्डन निवासी इन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से 200 ग्राम अफीम भी बरामद किया. दोनों युवतियों की पहचान मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) के रूप में हुई है. दोनों युवतियों बहनें हैं. दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर बीकानेर गर्ल और बीकानेर की शेरनिया नाम से अकाउंट बनाया हुआ है और काफी पॉपुलर भी है. 


युवतियों पर अफीम का प्रचार करने का आरोप
दोनों बहनों पर एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को मामले की जांच सौंपी गई है. इनपर अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है. वहीं वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों के लाखों फॉलोअर हैं. 


यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी?