Rajasthan News: बीकानेर में बीते दिनों एक महिला की सिर कटी व हाथ कटी लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बीकानेर पुलिस ने जोधपुर में टैक्सी चलाने वाले एक युवक और उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के आधार पर बीकानेर पुलिस ने जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में एक नाले में फेंके गए मृतक महिला का सिर और दोनों हाथ बरामद कर लिए हैं. मृतका पाली जिले की रहने मुस्कान थी और वह जोधपुर के शिकारगढ़ इलाके में आरोपियों के साथ ही रहती थी.


विकास और संगीता को साथ रहने से मना करती थी मुस्कान
बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस टीम के साथ जोधपुर पहुंचे उनके साथ आरोपी शिकारगढ़ निवासी विकास माल और उसके साथ लिव इन में रहने वाली संगीता भी थी. आरोपियों द्वारा बताई गई जगह रातानाडा सांसी बस्ती के पास खुल नाले में नगर निगम की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जेसीबी से सफाई के दौरान कट्टे में बंद महिला का सर और दोनों हाथ मिल गए.


सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि मुस्कान विकास को संगीता के साथ रहने के लिए मना करती थी उसके चलते आपसी तकरार चल रही थी. विवाद इतना बढ़ गया कि संगीता ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर मुस्कान की गंडासे से हत्या कर दी. जिसके बाद वो मुस्कान के शव को लेकर बीकानेर पहुंचे यहां उन्होंने शव के टुकड़े करके कचरे में फेंक दिया और उसके सिर और दोनों हाथ कट्टे में डालकर ले गए और उन्हें जोधपुर के पंच बत्ती क्षेत्र के गंदे पानी के नाले में फेंक दिया.


बता दें कि बीकानेर जिले से 15 जून को कोटडी घडसीसर अंडर ब्रिज के पास कोटडी रोड के डंपिंग यार्ड के कचरे से महिला की सिर व हाथ कटी लाख बरामद हुई थी. मामले की सूचना पर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम वह आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया मौके पर एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया. महिला की निर्ममता से हत्या को लेकर बीकानेर पुलिस ने जांच शुरू की थी. 


आरपीएस दीपक शर्मा ने अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण के कुलसी के लिए टास्क दिया गया. जिसमें सभी टीमों को अलग-अलग काम दिए गए. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.घटनास्थल के आसपास 5 दिनों तक हर आने जाने वाले की जानकारी जुटाई गई. पूर्व में दर्ज हुए प्रकरणों से संबंधित बदमाशों से भी घंटों पूछताछ की गई. इस दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गंगा शहर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल हेतराम व थाना कोतवाली के कांस्टेबल शिवराज ने आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया. वहीं मृतका की पहचान मुस्कान पत्नी मोहम्मद रफी पाली निवासी के रूप में हुई.


यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी खोजने वालों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में CHO के बढ़े 767 पद, जानें अब कुल कितनी होगी भर्ती?