Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में विधानसभा चुनावो से पहले एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे लव जिहाद से भी जोड़ा जा रहा है. श्रीडूंगरगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर को अपनी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से प्यार हो गया. दोनों ने घर छोड़ दिया सिर्फ सोशल मीडिया पर 4 मिनट का वीडियो पोस्ट कर के अपनी प्रेम कहानी खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 4 मिनट 2 सेकेंड के वीडियो में दोनों युवतियों को एक अनजान जगह पर खड़ा दिखाया गया है. वो कैमरे की तरफ देखती हैं और बोलने लगती हैं. जबकि दूसरी महिला उसके पास खड़ी रहती है. आखिर दोनो महिलाये अकेली है तो वीडियो किसने बनाया होगा.


धरने पर बैठे राजेंद्र राठौड़
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी धरने पर बैठ गए. उन्होंने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की साथ ही बीकानेर पुलिस प्रशासन से चेतावनी देते हुए लड़की को दस्तयाब करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द छात्रा को दस्तयाब नहीं किया गया तो हम मजबूरन आंदोलन का कदम उठाएंगे. 


वीडियो किया जारी
महिला टीचर अपनी छात्रा से प्रेम का खुलासा करने के इस वीडियो में वो यह बोलती नजर आ रही हैं, "आप सभी सोच रहे होंगे कि उसने या उसके परिवार के सदस्यों ने मेरा ब्रेनवाश किया है? या मेरा अपहरण कर लिया गया है? ऐसा कुछ भी नहीं है. हम अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ जीने के लिए गए हैं. क्योंकि हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. एक दूसरे के बिना नही रह सकते है. हम समलैंगिक हैं. हम किसी अन्य पुरुष से शादी नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमने भागने का फैसला किया. उसके लिए मुझ पर बिल्कुल भी किसी ने दबाव नहीं डाला है. आप सोच सकते हैं कि उन्होंने मुझसे यह वीडियो बनाने के लिए कहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. "


टीचर पर छात्रा को गायब करने का आरोप
समलैंगिक प्रेम कहानी की किरदार में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा और उसी स्कूल की 20 वर्षीय शिक्षिका 30 जून को अपने घर से गायब हो गई. छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं. जिसमे उन्होंने स्कूल की महिला टीचर निदा वहलीना पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है. लड़की के पिता ने स्कूल प्रशासन पर भी अपनी बेटी को गायब करने की साजिश में मिली भक्ति का आरोप लगाया. पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पा मामला दर्ज कर लिया है. उसमें महिला टीचर निदा पर आरोप है कि उसने शुक्रवार को अपने भाई जुनैद और नावेद के साथ मिलकर हमारी नाबालिग बेटी को गायब कर दिया है.


पुलिस बोली- खुद की मर्जी से गईं लड़कियां
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का इस मामले में कहना हैं कि दोनों लड़कियां खुद की मर्जी से घर से बाहर निकली हैं. जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है. नाबालिग के पिता ने 1 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि शिक्षिका व उसके भाई और परिवार ने उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया है. यह एक साजिश के तहत उसे ले गए. शिक्षिका उसके दो भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 धारा 120b अपराधिक साजिश के साथ किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.


'स्कूल से वापस नहीं लौटी बेटी' 
नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि 30 जून को लड़की अपने स्कूल के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी जब हम उसके स्कूल गए तो पता चला कि इसकी टीचर भी अनुपस्थित है. परिवार के लोगों का कहना है कि हमने वह वीडियो भी देखा है जो उन्होंने जारी किया है लेकिन वह सिर्फ एक लड़की है. जो अकेली है उसका ब्रेनवाश किया गया है. हम अपनी बेटी को वापस चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: सीपी जोशी की टीम में उदयपुर के किसी नेता को नहीं मिली जगह, क्या टिकट दावेदारों की होड़ है वजह