Bikaner: टीचर्स की कमी से नाराज स्कूली छात्रों ने किया पैदल कूच, शिक्षा विभाग में हड़कंप, ऐसे संभली बात
राजस्थान के बीकानेर जिले में शिक्षा की स्थिति बदहाल है. सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान स्कूल के 475 छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा विभाग की ओर पैदल कूच किया तब शिक्षक की मांग पूरी हुई.
Bikaner News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह जिले में सरकारी स्कूलों की बदहाली की हालात यह है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से परेशान 475 स्कूली- छात्र छात्राओं ने इस ठंड में अधिकारियों तक अपनी समस्या बताने के लिए पैदल कूच किया. छात्र- छत्राओं की पैदल यात्रा में अभिभावक भी शामिल हुए.
यह पैदल यात्रा बीकानेर से 50 किलोमीटर दूर कालासर से रवाना हुई. इसका पहला पड़ाव लखुसर में रहा, जहां रात में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने विश्राम किया. उसके बाद सुबह लखुसर से पैदल यात्रा फिर से शुरू हुई. छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावक व सरपंच 15 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों उनसे वार्ता की.
एपीओ निरस्त हुआ, दो टीचर मिलेंगे
इसके बाद शिक्षा विभाग ने टीचर का Awaiting Posting Order(APO) निरस्त करने के साथ ही 2 विषय के टीचर का डेपुटेशन के आदेश दिए. साथ ही जो अध्यापक कालासर के उच्च माध्यमिक स्कूल से वेतन उठा रहे हैं, उनका आदेश भी निरस्त कर दिया गया. अब ये पद स्पष्ट रूप से खाली हो चुके हैं. शिक्षा विभाग से टीचर्स की आधी डिमांड पूरी होने के बाद सभी गांव जाने के लिए तैयार हुए.
छात्र- छात्राओं के प्रतिनिधि के साथ अधिकारियों की वार्ता के दौरान खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लालाराम उपकरण, कालासर सरपंच पूनम देवी, गोदारा सरपंच पति लक्ष्मण राम गोदारा आदि मौजूद रहे.
ये था मामला
मार्च महीने से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के बावजूद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालासर में 4 सेकंड ग्रेड और 1 फर्स्ट ग्रेड टीचर की कमी थी. दो दिन पहले साइंस के टीचर को एपीओ करने के बाद छात्र-छात्राएं नाराज हो गए. बच्चों ने शुक्रवार को गांव से बीकानेर की ओर पैदल कूच कर दिया. इस सर्दी में बच्चों को पैदल कूच करता देख, बच्चों के अभिभावक व गांव के सरपंच भी उनके साथ हो लिए. कालासर से बीकानेर का 50 किलोमीटर का सफर बच्चों और उनके अभिभावकों ने शुरू किया.
पहला पड़ाव लखुसर में डाला. स्कूली बच्चों को समझाने के लिए जामसर थाना अधिकारी इंद्र कुमार ,तहसीलदार राजकुमारीस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीषा अरोड़ा रास्ते में पहुंचे. 12वीं की छात्रा प्रियंका बोली एग्जाम सिर पर है. ट्रांसफर के बाद उम्मीद जगी कि अब टीचर मिलेंगे, पढ़ाई पूरी होगी लेकिन दो दिन पहले साइंस टीचर को भी एपीओ कर दिया. ये जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए और तत्काल कार्रवाई हुई.
ये भी पढ़ें :-Chittorgarh: सांवलिया सेठ मंदिर का खुला दानपात्र, एक दिन में निकले इतने करोड़ रुपये, अभी और होगी गिनती