Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल की गैंग पर बड़ी कर्रवाई की है. एसपी तेजस्वीनी गौतम ने लीड करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बीकानेर पुलिस के द्वारा 95 टीमें बनाकर रेड डाली गई. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और रोहित गोदारा के गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया.
इसके अलावा, पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसे लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया.
180 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि इस दौरान पुलिस ने नौका प्रकरण आरोपी राजू सिंह को गिरफ्तार किया. बीकानेर आईजी ओम प्रकाश के मुताबिक पुलिस ने 240 जगहों पर छापे मारकर 180 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी बीकानेर के राजू सिंह और गंगासागर के हरिओम रमावत को भी गिरफ्तार किया. राजू सिंह ने ही आनंदपाल को फरारी के समय बुलेटप्रुफ जैकेट दिए थे.
राजू सिंह गजनेर थाना का हिस्ट्री शीटर है. वहीं कुख्यात हरिओम रमावत रोहित गोदरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. उस पर गंभीर मारपीट, अपहरण, फायरिंग करने, फिरौते जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. आर्म्स एक्ट के तहत वो इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.
ये हथियार बरामद हुए
बीकानेर एसपी के अनुसार आरोपी राजू सिंह के पास से 6 हथियार, 44 कारतूस और एक बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद किया गया. वहीं दूसरे कुख्यात हरिओम रमावत के पास से 1 हथियार और 4 कारतूस बरामद हुए. एसपी ने कहा कि दोनों कुश्यात आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर इन अपराधिक गैंगों के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पुलिस की 95 टीमें बनाकर सुबह से ही अपराधियों के अलग-अलग ठिकानों पर रवाना कर दिया गया. बीकनेर में सुबह-सुबह ही पुलिस ने गैंगेस्टर आनंदपाल, मोनू गैंग और रोहित गोदारा गैंग पर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया.
ये भी पढ़ें: Congress Crisis: पायलट गुट के विधायक का वीडियो वायरल, नए जिलों की घोषणा पर बोले- 'मामला तहस-नहस कर दिया'