Bikaner Crime News: बीकानेर (Bikaner) जिले के डूंगरगढ़ थाना इलाके के मौमासर गांव में ज्वेलर्स के यहां डकैती करने के मामले में वांछित चल रहे मखनिया गैंग के सरगना 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत मक्खन लाल मीणा और उसके साथी रविंद्र कुमार मीणा को जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी करण शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को कैंपर गाड़ी में सवार 5-7 हथियारबंद डकैत मोमासर गांव में ज्वेलर्स के यहां डकैती कर भागने लगे.
       
एसपी ने बताया जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फायरिंग करते हुए डकैत ढांढण रामसीसर के बीहड़ वाले क्षेत्र में घुस गए. डकैत फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. डूंगरगढ़ पुलिस, चूरू डीएसटी, चुरु पुलिस और सीओ रतनगढ़ की टीम इनका पीछा कर रही थी. डकैतों की मूवमेंट रामगढ़ सेठान की तरफ होने पर ढांढण गेट पर ट्रक लगाकर रोड अवरुद्ध कर पुलिस की सभी टीम खड़ी हो गईं. पुलिस टीम को देख 100 मीटर पहले ही डकैतों ने यूटर्न लिया और फायर करने लगे, लेकिन पीछे से एसएचओ रामगढ़ सेठान हेमराज और सामने से डीएसटी इन्हें घेर लिया.

  
फायरिंग कर भागने लगे  डकैत     
उन्होंने बताया कि इसके बाद  डकैत पुलिस वाहनों को टक्कर मार और फायरिंग कर भागने लगे. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक डकैत सुरेश मीणा की अस्पताल में मौत हो गई. उसके बाद 150 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरा की मदद से वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों विजय कुमार मीणा और सुनील उर्फ सोनू को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रविंद्र मीणा के गंभीर घायल अवस्था में मिलने पर एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर किया गया.


एसपी ने बताया कि इसी मामले में फरार चल रहे गिरोह के सरगना और उनके साथी की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने डकैतों की रिश्तेदारी और अन्य सन्दिग्ध स्थान पर तलाश की. उन्होंने बताया कि थाना अजीतगढ़ क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में लगातार प्रयासरत रहकर मंगलवार को मखनिया गैंग के मुख्य सरगना डकैत मक्खन लाल मीणा के साथ एसएमएस में भर्ती रविंद्र उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया गया.


Rajasthan Election 2023: आदिवासी क्षेत्र की 5 विधानसभा में एक है BJP का गढ़, राहुल गांधी की सभा के बाद कितना बदलेगा समीकरण?