Rajasthan: बीकानेर पुलिस ने महिला से की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल होने पर RLP- BJP ने गहलोत सरकार को घेरा
Bikaner Viral Video: जिले की घढ़साना पुलिस के द्वारा महिला के साथ धक्का मुक्की मामले में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जांच की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया है.
Bikaner News: राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कानून व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर, प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीकानेर के घढ़साना पुलिस थाने की घटना ने आग में घी डालने का काम किया है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में एक युवक को गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस की गाड़ी को महिलाएं रोकने की कोशश कर रही हैं. इसी दौरान गाड़ी के आगे से हटाते हुए एक पुलिसकर्मी ने महिला को जोरदार धक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी.
वीडियो को सोशल मीडिया पर बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आफिशियल हैंडल से शेयर किया है. ये वायरल वीडियो बीकानेर के घढ़साना पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में पुलिस की गाड़ी में मौजूद युवक का कूसूर पूछते हुए, परिजन गाड़ी के आसपास खड़े हैं. इसी बीच आगे बढ़ने की कोशिश कर पुलिस की गाड़ी के सामने दो महिलाएं आकर इसका विरोध करने लगती हैं. परिजनों के सवाले के जवाब में एक पुलिस अधिकारी कहता है कि युवक पर 420 का केस है.
धक्का लगने से महिला जमीन पर गिरी
गाड़ी से आगे बढ़ने से रोकने वाली महिलाओं को हटाने के लिए पुलिस के जवान नीचे उतरते हैं. पुलिस टीम महिला अधिकारी की गैरमौजूदगी में, स्वंय महिलाओं को हटाने की कोशिश हटाने की कोशिश करते हैं. महिलाओं को हटाने के दौरान एक पुलिस अधिकारी बुजुर्ग महिला को जोरदार धक्का मारता है, जिससे वह बुरी तरह से जमीन पर गिर गई. वीडियो में मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने की कोशश करते नजर आते हैं.
बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, लड़की हूँ लड़ सकती हूँ वाली मैडम, देखो आपकी राजस्थान पुलिस लड़कियों का कितना सम्मान कर रही है. इसी वीडियो को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शेयर करते हुए, इस घटना को निंदनीय बताया है. पार्टी ने गंगानगर पुलिस और आईजीपी बीकानेर को टैग करते हुए गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामले में करवाई जा रही है जांच- घढ़साना थाना अधिकारी
घढ़साना पुलिस थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि रुपए के लेनदन के मामले में युवक 420 का मामला दर्ज था. दर्ज मामले में आरोपी की तलाश की जा रही थी. सूचना मिलने पर जब पुलिस उसे लेने पहुंची, इसी दौरान उसके परिजनों ने हंगामा किया. परिस्थिति बदली तो पुलिस के जवानों ने महिला को गाड़ी के आगे से हटाने के लिए गए, तो धक्का लगने से महिला गिर गई. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर द्वारा करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tomato Price Hike: कोटा में भी टमाटर दिखा रहा तेवर, लोगों का जायका फीका कर रहे महंगी धनिया और अदरक, जानें दाम