Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नकली नोट छापने की टकसाल का भंडाफोड़ किया है. बीकानेर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है. मौके से पुलिस ने डेढ़ करोड़ की राशि भी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने नोट छापने वाला कागज और मशीन भी जब्त किया है. देर रात तक नोटों की गिनती जारी रही. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. नोटों की सप्लाई करने और नोट तैयार करने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
करोड़ों के नकली नोट बरामद
पुलिस ने आरोपियों से करोड़ों रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस की टीमें हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के आधार पर नोटों की जिन-जिन लोगों को सप्लाई की गई, उनकी धरपकड़ कर रही है. देर रात तक बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में कार्रवाई जारी रही.
नकली नोट बनाने की मशीन जब्त
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीकानेर में दो जगह दबिश दी. पुलिस ने दोनों जगह पर नकली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दोनों जगह से करीब 1.5 करोड रुपए की राशि जब्त की है. नोटों की देर रात तक गिनती चलती रही. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नकली नोट बनाने की मशीन और नोट बनाने का कागज जब्त किया है. पुलिस को मौके से 500 और 2000 के नोट भी मिले हैं.
Blue City of Rajasthan: 'ब्लू सिटी' के नाम से फेमस है राजस्थान का ये शहर, टूरिस्टों की पहली पसंद
नकली नोट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हालांकि अभी इस पूरे बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि नोटों को कहां छुपाया जा रहा था. यदि यह करेंसी बाजार में आ चुकी है तो देश सहित राजस्थान में करोड़ों रुपए के नकली नोट अब तक लोगों तक पहुंच चुके हैं. नकली नोट के भंडाफोड़ की यह कार्रवाई आईजी ओम प्रकाश के नेतृत्व में हुई. फिलहाल इस बारे में अभी पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को भी कोई बयान नहीं दिया. हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि पुलिस का दावा है कि नकली नोट के खिलाफ यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
क्या कहना है सूत्रों का
सूत्रों की मानें तो यह रुपया हवाला के काम में लिया जा रहा था क्योंकि इतनी बड़ी राशि यदि बाजार में सर्कुलर होती तो नकली नोटों के बारे में पता चल जाता. ऐसे में हो सकता है कि इसलिए ही नोटों को हवाला में खपाया जा रहा था. देर रात तक पुलिस ने दोनों जगह से करीब 1.5 करोड रुपए की राशि जब्त की है. नोटों की देर रात तक गिनती चलती रही. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नकली नोट बनाने की मशीन और नोट बनाने का कागज जब्त किया है. यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में कहीं नकली नोट पकड़े गए हों. इससे पहले भी सीकर, उदयपुर समेत कई जिलों में ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है.