Rajasthan News: बीकानेर में बिजली विभाग का कार्यालय सोमवार को अखाड़ा बन गया. लोगों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के सामने तोड़फोड़ किये गये. महिलाओं ने भी जमकर हंगामा किया.


प्रदर्शन की वजह से कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा. पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस दिखी. ग्रामीण डिस्कॉम संचालित फीडर का काम बंद किये जाने से नाराज थे. गुस्साए लोगों ने अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की.


पुलिस प्रदर्शनकारियों के आगे असहाय बनी रही. कल दोपहर कुछ युवक विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने गैरसर गांव में चल रहे काम को रोकने पर आपत्ति जताई. सहायक अभियंता ने एक-दो दिन में काम शुरू होने का आश्वासन दिया. बता दें कि गैरसर में फीडर का काम भी रोक दिया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


बिजली विभाग का कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट


सहायक अभियंता धीरज बिश्नोई ने बताया कि ऑफिस में पहले 7-8 लोग आए. उन्होंने काम रोकने पर नाराजगी जाहिर की. बताया गया कि तकनीकी कारणों से फीडर का काम रोक दिया गया है. लोगों को जल्द से जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया गया. प्रदर्शनकारी समझाने के बावजूद नहीं माने. इसी दौरान दो युवकों ने अधिकारी का गला पड़कर मारपीट शुरू कर. कर्मचारियों ने बीच बचाव कर अधिकारी को छुड़ा दिया. थोड़ी देर बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मारपीट के साथ तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया.






अधिकारी ने 8 लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज 


ऑफिस के कांच का समान भी फोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने कंप्यूटर फेंक दिए. पुलिस की मौजूदगी में करीब 20 मिनट तक मारपीट और तोड़फोड़ का सिलसिला जारी रहा. जेवीवीएनएल के अधिकारी सदर थाने ने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे. 7 से 8 लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जगदीश दाधीच ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. 


जोधपुर में संत की हत्या मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद आरोपियों को किया रिहा, सबूतों के अभाव में फैसला