Bikaner Train Derailed: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में लालगढ़ रेलवे स्टेशन (Lalgarh Station) पर गुरुवार देर रात एक खाली ट्रेन पटरी से उतर गई. गनिमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलेवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन जैसलमेर से बिकानेर लौटी थी. गाड़ी नबंर 14703 लालगढ़ स्टेशन पहुंचने के बाद वाशिंग लाइन में गई थी. 


वहां से लौटते वक्त जब इस ट्रेन को शटिंग किया जा रहा था कि तभी ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से नीचे उतरने की सूचना रेलवे के आलाधिाकरियों को दी गई. इसके बाद मौके पर डीआरएम डॉक्टर आशिष कुमार, एसडीआरम रूपेश किमार और सीनियर डीसीएम महेश चंद जेवलिया सहित दूसरे बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इससे पहले सेल्फ प्रोपेल्ड पर्यवेक्षक यान और दुर्घटना राहत रेल मौके पर खड़ी कर दी गई. 



कोटा सुपरफास्ट दो घंटे देरी से पहुंची लालगढ़
इस ट्रेन के दो डिब्बे जिस ट्रैक से नीचे उतरे वो सर्विस लाइन नहीं थी. हालांकि इसके बावजूद भी कोटा सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से लालगढ़ स्टेशन पहुंची. वहीं ट्रेन के डिब्बों के पटरी से नीचे उतरने के बाद रेलवे की दुर्घटना राहत रेल और रेलवे क्रेन ने काम स्टार्ट कर दिया, लेकिन पांच घंटे की मेहनत के बाद भी पटरी से नीचे उतरने वाले डिब्बों को ट्रैक  पर वापस नहीं चढ़ाया जा सका. ट्रेन के दोनों डिब्बे गुरुवार रात आठ बजे पटरी से नीचे  उतरे थे.


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सियासी हलचल, चुनाव नतीजों से पहले राज्यपाल से मिले सीएम अशोक गहलोत


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply