Rajasthan Viral Video: राजस्थान में मानसून ने बरसात के पानी की निकासी और कामकाज को लेकर प्रशासन की पोल खोल दी है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से जल भराव और पानी के तेज बहाव में बहती गाड़ियों के वीडियो भी सामने आए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक 12 सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बीकानेर का है.


सोशल मीडिया के X अकाउंट पर इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा भी गया है. " बीकानेर में लांच हुई पानी से चलने वाली फोर व्हीलर". वायरल वीडियो में एक युवक पानी के तेज बहाव के बीच राजस्थान के पुलिस बैरिकेट्स को नाव बनाकर उसकी सवारी का आनंद लेता दिख रहा है. इस युवक के कारनामे को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.




बारिश ने बरपाया बिकानेर में कहर


मानसून में राज्सथान की जलभराव की ऐसी तस्वीरें अब आम हो चुकी हैं. एक तरफ जहां तेज बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर लोगों को ऐसे अजीबोगरीब नजारें भी देखने को मिल रहे हैं. मानसून की झमाझम बारिश से बिकानेर में कई जगह जल भराव और सड़के दरिया जैसी नजर आ रही हैं. इस बीच राजस्थान पुलिस के बैरिकेट्स पर सवार इस युवक का वीडियो देख हर कोई हैरान हो रहा है.  


सोशल मीडिया पर छाया युवक का वीडियो


सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कई यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर खूब चटकारे भी लिए हैं. सोशल मीडिया के X अकाउंट पर दिव्या कुमारी और सिली थिंग्स नाम की आईडी से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. सिली थिंग्स ने वीडियो के साथ कैप्शन भी जबरदस्त दिया है. Sunday-Funday "बीकानेर में लांच हुई पानी से चलने वाली फोर व्हीलर".


सोशल मीडिया के X अकाउंट पर अपलोड वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीकानेर का है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नही करता है.


ये भी पढ़े: राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा