Rajasthan Udaipur Bird Park: उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस के हुए नव संकल्प चिंतन शिविर में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के पहले बर्ड पार्क का उद्घाटन किया था. अब इस बर्ड पार्क को पर्यटकों (Tourists) के लिए खोल दिया गया है. शहर के ऑक्सीजन हब गुलाब बाग (Gulab Bagh) स्थित इस बर्ड पार्क में भारतीय पर्यटक मात्र 25 रुपए की टिकट में 28 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों (Birds) को देख पाएंगे. इसकी शुरुआत होने पर पर्यटन शहर उदयपुर में नया आयाम स्थापित हुआ है. यहां पर्यटकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. डीएफओ अजित उचोई ने बताया कि पर्यटकों के लिए बर्ड पार्क (Bird Park) सुबह 9 बजे से खुल जाएगा जो शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा. संभव है कि मौसम के अनुसार बाद में इसका समय बदला जा सकता है.


ऑनलाइन टिकट की सुविधा
यहां ई-मित्र में जरिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू की गई है. विदेशी पर्यटकों के लिए 152 रुपए और विद्यार्थियों के लिए 17 रुपए टिकट रखा गया है. इसके अलावा सामान्य कैमरे के लिए 75 रुपए और वीडियो कैमरे के लिए 150 रुपए चार्ज लगेगा. साथ ही डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्म के लिए 1000 से 5000 रुपए चार्ज है. 


देखने को मिलेंगे 28 प्रजातियों के पक्षी
बर्ड पार्क में कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा जाएगा. इनमें मकाऊ, काकाटू, सन कोनुअर, सेनेगल पैरट, बैरा बैंड पैराकीट, रॉक पेब्लर, किम्सन बिग, पिंक कुर्क, सेनेगल फायर फिंच, रेड चिक्ड, कार्डन ब्लू, ब्लैक रम्पड वैक्सबिल, कैलिफोर्निया क्वेल, नर्दर्न बॉब व्हाइट, चाइनीज क्वेल, ग्रीन मुनिया आदि की अठखेलियां पर्यटक करीब से देख सकेंगे. इसी प्रकार रोज रिंग पैराकीट, एलम्जेडिया पेरट, प्लम हैडेड पैराकीट, मोर, बजरीघर, लव बर्ड, कोकाटेल, रोजी पेलिकन, कॉम्ब डक, ग्रे लेग गूज, अमेरिकन पकिन, सिल्वर फिजेंट और एमू शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Paper Leak Case: कांस्टेबल पेपर लीक मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत आठ लोग गिरफ्तार, आरोपियों में पुलिसकर्मी भी शामिल


RBSE 10th & 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस समय तक हो सकते हैं घोषित, यहां देखें लेटेस्ट जानकारी