Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति न केवल दान पुण्य का त्यौहार है, बल्कि जयपुर वासियों के लिए पतंगबाजी का उत्सव भी है. हर साल इस पर्व पर मांझे की डोर सैकड़ों बेजुबान पक्षियों के लिए काल का कारण बन जाती है. ऐसे में घायल परिंदों का इलाज करने के लिए पशुपालन विभाग ने 16 पशु चिकित्सा केंद्र बनाए हैं. मौके पर घायल पक्षियों का इलाज करने के लिए पांच सदस्यीय मोबाइल यूनिट भी तैयार की गई है. पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक, जयपुर समेत समस्त अधीनस्थ पशु चिकित्सा संस्थाएं 14 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, चिन्हित केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां और चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध रहेंगी.
कॉल कर निभाएं सामाजिक भागीदारी
पशुपालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड़ ने जनता से अपील की है कि सुबह -शाम पक्षियों के विचरण करने के समय पतंग न उड़ाएं. इसके अलावा पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग बिल्कुल भी न करें. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घायल पक्षियों के इलाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे संस्थाएं, जो पक्षियों को बचाने का कार्य कर रही हैं, उन्हें विभागीय स्तर पर हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
15 साल से उपचार कर रहीं है डॉ. भार्गव
विभाग की उप निदेशक डॉ. संगीता भार्गव ने बताया कि वे पिछले 15 साल से पक्षियों को बचाने का काम कर रही हैं. उन्हें न केवल राज्य से, बल्कि देश के अन्य स्थानों से भी घायल पक्षियों के प्राथमिक उपचार की जानकारी के लिए सम्पर्क किया जाता है. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से प्रति वर्ष सैकड़ों पक्षियों की जान बचाई जाती है. साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार एवं रेस्क्यू करने के तरीकों से भी अवगत करवाया जाता है.
ये हैं जयपुर में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर के नंबर
1. पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक 0141-2373237
2. पशु चिकित्सालय हीरापुरा 9024754721
3. पशु चिकित्सालय गांधीनगर 9414849055
4. पशु चिकित्सालय दुर्गापुरा 9414238209
5. पशु चिकित्सालय नाहरी का नाका 9829005334
6. पशु चिकित्सालय सिरसी 9928881860
7. पशु चिकित्सालय हरमाड़ा 7976194427
8 . पशु चिकित्सालय पुरानी बस्ती 9414726733
9. पशु चिकित्सालय आदर्श नगर 9829412052
10. पशु चिकित्सालय आमेर 9414028244
11. पशु चिकित्सालय जगतपुरा 7742439975
12. पशु चिकित्सालय मानसरोवर 9461973815
13 पशु चिकित्सालय जयपुर उत्तर 9024332326
14. पशु चिकित्सालय झोटवाड़ा 9414454282
15. पशु चिकित्सालय सांगानेर 9413805218
16. पशु चिकित्सालय जयपुर 9636131400
मोबाइल यूनिट व जिला चल पशु चिकित्सा इकाई के लिए इन अधिकारियों से करें संपर्क
1. डॉ. प्रदीप सोठवाल, एसवीओ 9772628280
2. डॉ. विश्वजीत बरहेट, वीओ 9462255651
3. योगेंद्र शर्मा, एलएसए 6377600794
4. प्रिया भीलवारा, एलएसए 9772107691