Datewise Birthday Gift: आप किसी की बर्थडे पार्टी में जाते हैं तो कभी खाली हाथ नहीं जाते, कोई न कोई उपहार अवश्य लेकर जाते हैं. आजकल तो रिर्टन गिफ्ट का भी चलन हैं. यानी आप बर्थडे गिफ्ट देंगें और जिसका बर्थडे हैं वो आपको रिर्टन गिफ्ट देगा. खैर रिर्टन गिफ्ट मिले या ना मिले लेकिन आप उपहार अवश्य लेकर जाएंगें. लेकिन अगर आपका दिया उपहार राशि या अंक के अनुरूप हो तो जिसका बर्थडे है उसके जीवन में सुख और शांति का संचार कर देता है. अब हर किसी की राशि तो पता नहीं होती लेकिन मूलांक तो अवश्य पता होता है क्योंकि आप जिस दिन जा रहे हैं वह तारीख ही उसका मूलांक हैं. अगर आप मूलांक के अनुसार गिफ्ट देंगे तो जिसे गिफ्ट मिला है उसके जीवन में शुभता का संचार अवश्य होगा.
किस डेट को क्या दें गिफ्ट
पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं आप जिसके बर्थडे पार्टी में जा रहे हैं उसका मूलांक क्या है और उसे क्या गिफ्ट उपयुक्त होगा. मूलांक तो आप पार्टी वाले दिन से जान लेंगे.
मूलांक 1 वाले लोगों यानी 1, 10, 19 या 28 तारीख को बर्थडे है तो उनको चमड़े से बनी चीजें, पर्स, बेल्ट, घड़ी आदि गिफ्ट की जा सकती है.
मूलांक 2 वाले यानी 2, 11, 20, या 29 तारीख को बर्थडे है तो उनको कपड़े, मधुर गीतों की पेन ड्राईव या ज्वैलरी का गिफ्ट हो सकता है.
मूलांक 3 वालों यानी 3, 12, 21 और 30 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए प्रेरक किताबें, पेन सेट तथा अघ्ययन सामग्री भेंट की जा सकती हैं. मीठी वस्तुएं भी दी जा सकती है.
मूलांक 4 वालों यानी 4, 13, 22 या 31 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए मॉडर्न आर्ट की तस्वीर, पक्षी तथा मछलियां की पेंटिंग का अच्छा गिफ्ट हो सकता है.
मूलांक 5 वालों यानी 5, 14, या 23 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए मैनेजमेंट या ज्योतिष की किताबें, फेंगशुई की वस्तुएं तथा शोपीस बेहतर रहेगा.
मूलांक 6 वालों यानी 6, 15, या 24 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए ड्रेस मटेरियल, परफ्यूम तथा नई एक्सेसरीस अच्छी गिफ्ट हो सकती है.
मूलांक 7 वालों यानी 7, 16, या 25 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए रहस्य-रोमांच भरी पुस्तकें या फिल्मों की सीडी, चॉकलेट्स बढिय़ा हो सकती है.
मूलांक 8 वालों यानी 8, 17, या 26 तारीख को बर्थडे है तो उनकेे लिए इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स, फूटवेयर तथा डार्क चॉकलैट्स बेहतर हो सकती है.
मूलांक 9 वालों यानी 9, 18, या 27 तारीख को बर्थडे है तो उनके लिए लाल फूल, ड्राय फ्रूट्स तथा बैटरी से चलित वस्तुएं सही होंगी.
हमारा गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो व्यक्ति के स्वभाव के अनुरूप हो तथा वह उसका सही तथा खुशी से उपयोग कर पाए.
यह भी पढ़ें-
बेतहाशा गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, राजस्थान में तय समय से हफ्तेभर पहले मानसून पहुंचने की उम्मीद
Udaipur News: दिल्ली से उदयपुर घुमने आए तीन पर्यटकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.