Bishnoi Samaj on Salman Khan: साल 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान फिल्मी सितारों ने काले हिरण का शिकार किया था. 26 साल बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ पर दिए इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान ने आज तक कोई कॉकरोच तक नहीं मारा. इस बयान के बाद बिश्नोई समाज भड़क गया है और काला हिरण शिकार मामला फिर सुर्खियों में आ गया है.


सलीम खान के बयान के बाद बिश्नोई समाज आक्रोशित है. दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सांसद ने सलमान खान से बिश्नोई समाज से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की सलाह दी. बिश्नोई समाज माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है.


'सलमान खान बिश्नोई समाज का दोषी'
बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि सलमान खान बिश्नोई समाज का दोषी है. अगर उसे समाज से माफी चाहिए तो वो खुद आकर माफी मांगे. हो सकता है कि इससे समाज में चल रहा आक्रोश कम हो जाए, लेकिन न्याय प्रक्रिया तो वैसे ही चलेगी, कोर्ट जो भी फैसला करेगा, उसे समाज स्वीकार करेगा.


नारायण डाबड़ी ने कहा, "सलमान खान ने शिकार किया था. उसके चलते सलमान खान के विरुद्ध चार मामले भी दर्ज हुए थे. सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा. अगर उनके पिता कहते हैं कि उन्होंने कॉकरोच भी नहीं मारा तो हिरण को किसने मारा? सलमान खान को चश्मदीद गवाहों ने पहचाना. सभी सबूत गवाह के बाद कोर्ट ने उनको सजा भी सुनाई है."


'जिसने गुनाह किया, वही सजा काटेगा'- बिश्नोई समाज
वहीं, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बयान जारी कर कहा है, "मैं भारत आकर बिश्नोई समाज से सलमान खान के लिए माफी मांगना चाहती हूं. समाज सलमान खान को माफ करे."


इस पर बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला अध्यक्ष नारायण डाबड़ी ने कहा कि जिसने गुनाह किया है, "उसी को माफी मांगनी चाहिए. मैं सोमी अली से यह पूछना चाहता हूं कि अगर सलमान खान को कोर्ट से सजा हुई तो उनकी जगह वह सजा काटेंगी?"


यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: सभी सीटों पर बगावत की 'आग', BJP अध्यक्ष बोले- 'सब कंट्रोल हो जाएगा'