BITSAT Exam 2022 2nd Phase To Begin From This Date: देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (Birla Institute Of Technology) से जुड़े संस्थानों (BITS Admission 2022) में प्रवेश के लिए परीक्षा (BITSAT Entrance Exam 2022) इस वर्ष से दो सेशन में आयोजित की जा रही है. पहले सेशन की परीक्षा 3 से 9 जुलाई के मध्य हो चुकी है. अब दूसरे सेशन की परीक्षा (BITSAT Entrance Exam 2022 Second Phase) 3 से 7 अगस्त के मध्य आयोजित होगी. काउंसलिंग (BITSAT Counselling 2022) के पहले राउंड का सीट आवंटन 8 सितम्बर को होगा.
दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग इन तारीखों पर –
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग 26 से 30 जुलाई के मध्य होगी. स्टूडेंट्स फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं यानी जितना जल्दी स्टूडेंट्स परीक्षा देने के लिए अपने स्लॉट को बुक करेंगे उतना ही उन्हें परीक्षा तिथियों को चुनने में प्राथमिकता मिलेगी.
ऐसे स्टूडेंट्स दे सकते हैं सेकेंड फेज का एग्जाम -
पूर्व में बिट्स का एक सेशन हो चुका है, जिसके बिट्सेट स्कोर भी जारी किए जा चुके हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, वे दूसरे सेशन की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. दोनों सेशन की परीक्षाएं देने के बाद उनके उच्चतम बिट्सेट स्कोर के आधार पर पिलानी, गोवा व हैदराबाद कैम्पस में प्रवेश दिया जाएगा.
इस तारीख तक भरें प्रिफरेंस -
स्टूडेंट्स को पूर्व के बिट्सेट स्कोर के आधार पर कॉलेजेस की प्राथमिकता सूची भरने का विकल्प बिट्सेट की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है. प्रिफरेंस भरने का स्टूडेंट्स को 31 अगस्त तक का मौका दिया गया है. लेकिन छात्रों को दोनों बिट्सेट सेशन देने के बाद ही अपनी प्रिफरेंस सूची को उच्चतम स्कोर के आधार पर भरना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI