Rajasthan Politics: बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर आरोप, कहा- झूठे वादों से परेशान किसान कर रहे हैं आत्महत्या
Rajasthan News: झुंझुनू में आयोजित बीजेपी के किसान मोर्चा की रैली में सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने किसान जन आक्रोश महाघेराव का आयोजन किया.
Jhunjhunu News: राजस्थान बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने बुधवार को झुंझुनू जिले में बुधवार को एक रैली को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश की कांग्रेस (Congress) सरकार के शासन के साढ़े चार साल का हिसाब मांग रही है. इसका कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के झूठे वादों से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फसल बर्बाद होने पर दिया जाने वाला मुआवजा और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाई है, जबकि कांग्रेस राज में कर्ज न चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है.
कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी
झुंझुनू में आयोजित बीजेपी के किसान मोर्चा की रैली में सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने किसान जन आक्रोश महाघेराव का आयोजन किया. उससे पहले सैकड़ों ट्रैक्टर को शामिल करके एक रैली भी निकाली गई.झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम से शुरू हुई रैली पीरू सिंह स्टेडियम पहुंचकर विशाल सभा में तब्दील हो गई.इसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को बदलने का मन बना लिया है.
युवाओं को ठगने का आरोप
राठौड़ ने उकहा कि किसान प्रतिनिधि सरकार से उसके संपूर्ण कर्जमाफी के वादे के बारे में पूछ रहे हैं जो साढ़े चार साल पहले किया गया था.इसके अलावा कांग्रेस ने युवाओं से वादा किया था कि अगर उन्हें 12वीं के बाद नौकरी नहीं मिली तो वे बेरोजगारी भत्ता देंगे.राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में एक जवाब में गहलोत सरकार ने स्वीकार किया कि इन चार सालों में 19,422 किसानों की जमीन नीलाम की गई.
ये भी पढ़ें