BJP on Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर सबसे हॉट सीट के रूप में उभरकर सामने आई है. इस सीट पर कांग्रेस बीजेपी और एक निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण बने हुए हैं. इस बीच उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पर देश विरोधी लोगों के साथ लंदन में मुलाकात करने के गंभीर आरोप लगे हैं. 


सोशल मीडिया पर भाटी की फरवरी की यूके यात्रा को शेयर किया गया है. साथ ही कहा गया है कि उन्होंने भी शादी कर ली है. पोस्ट में आरोप है कि रविंद्र भाटी एक प्रोफेसर से मिले थे जिन्होंने कश्मीर को लेकर भारत विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर राजनीति गर्म हो गई है. 


रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी को दी चुनौती
सोशल मीडिया की पोस्ट सामने आने के बाद रविंद्र सिंह भाटी तुरंत डिफेंस में आ गए. एक सभा में उन्होंने कहा कि आज से पहले बीजेपी समर्थन मांग रही थी, तब मैं उनका अपना था. लेकिन अब उनसे अलग हो कर चुनाव लड़ने आया हूं, तो उन्होंने मुझे देशद्रोही बता दिया है. भाटी ने बीजेपी को चुनौती दी है कि अगर पार्टी उन्हें देशद्रोही साबित कर दे, तो वह राजनीति छोड़ देंगे.




बीजेपी की ओर से शेयर की गई भाटी की तस्वीर
बीजेपी आईटी टीम ने रविंद्र सिंह भाटी के लंदन विजिट पर एक प्रोफेसर के साथ फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा, 'धीरे-धीरे सब कुछ बाहर आएगा और अब साबित हो गया है कि रविंद्र सिंह भाटी गद्दार है.' इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोग अब इस पोस्ट की जांच की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स रविंद्र सिंह भाटी को वोट न देने तक की अपील भी कर रहे हैं. 


रविंद्र सिंह पार्टी की यह फोटो सामने आने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी इस साल फरवरी में लंदन दौरे पर गए थे जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन के ग्लोबल इंगेजमेंट और एम्पलॉयबिलिटी के VC के प्रोफेसर दिब्येंश आनंद से मुलाकात की थी. दिब्येंश आनंद कई पत्र पत्रिकाओं में लेख लिखते रहते हैं.


यह भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी भरतपुर सीट, स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत