Lok Sabha Election 2024:  देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है. 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होगा देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का मतदान होगा. आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. 

 

राजस्थान के भरतपुर में आज कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी एक ही समय लोकसभा चुनाव के लिए फॉर्म भरने पहुंच गए. दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टियों के नेताओं के साथ फॉर्म भरने पहुंचे थे. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरने से पहले यातायात चौराहे पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे उसके बाद अपना नामांकन भरा. कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के साथ फॉर्म भरवाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और भरतपुर के पूर्व महाराजा विश्वेंद्र सिंह पहुंचे.

 


बीजेपी विधायक और नेता ने कहा ये हमारे महाराजा...

जब पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बीजेपी विधायकों और नेताओं ने वहां देखा तो तुरंत सभी महाराजा के पास पहुंचे और उनको अभिवादन करते हुए पूर्ण सम्मान दिया. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक बहादुर कोली ने विश्वेन्द्र सिंह को कहा कि ये हमारे महाराजा है और हम उनकी प्रजा है तो इस पर विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता शिष्टाचार होता है और इनको भी मै पूर्व में विधायक बना चुका हूं.

 

गौरतलब है कि विश्वेन्द्र सिंह पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और वह पूर्व महाराजा हैं.  विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि संजना जाटव भरतपुर की बेटी हैं जिसे हम सभी को मिलकर चुनाव जिताना है जिससे हमारी आवाज लोकसभा तक पहुंचे.


 

निकाली गई रैली 

बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के बाद बाजार में रैली निकाली. बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने भरतपुर के कुम्हेर गेट से रैली शुरू की जो मुख्य बाजार से होते हुए बिजली घर पर समाप्त हुई.

बीजेपी प्रत्याशी की रैली में बीजेपी विधायक और स्थानीय नेता मौजूद रहे और शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर जनसभा का आयोजन किया जिसमे प्रदेश प्रभारी ,मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुंचे और जनता से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को जिताने की अपील की. 

 

कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा 

 

कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने नामांकन भरने के बाद नुमाइश मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे जिले के सभी पूर्व विधायक और मंत्री पहुंचे. भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संजना भरतपुर की बेटी है इसलिए कन्यादान में इनको अपना वोट देकर विजयी बनाये. लोकसभा में भरतपुर की आवाज उठाने के लिए भरतपुर से संजना जाटव को जिताना है. जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कुम्हेर गेट से रैली निकालकर जनसम्पर्क किया.
  

ये भी पढ़ें: