Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां तक की विधानसभा में सोमवार को कई बार गाली- गलौज और टकराव के हालात बनें. दो बजे जब गुढ़ा मामले के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो, बीजेपी वेल में आ गई. इसके बाद 2:23 बजे तक चार बिल पास हो गए. इन बिलों के पास होते ही हालात और बेकाबू हो गए. इसके बाद सदन को एक घंटे के स्थगित कर दिया गया. 3:23 बजे सदन फिर शुरू हुआ. 


सदन शुरू होते ही मदन दिलावर (Madan Dilawar) रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, सुरेश रावत, छगन सिंह आदि सीधे कांग्रेस लॉबी के मंत्रियों की तरफ जा लपके. मदन दिलावर सीधे आंखे दिखाकर बात कर रहे थे. इसके बाद कांग्रेस के विधायक भी सीधे टकराव के लिए आ गए और धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) ने सीधे मदन दिलावर की छाती पर मुक्का मार दिया. 


सुरक्षाकर्मी विधानसभा में घुसे
इससे रामलाल शर्मा आदि सीधे भिड़ गए. इस भिड़ंत को देख मार्शल्स को आदेश दिया गया, जिसके बाद 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी विधानसभा में घुसे.इस दौरान बीजेपी विधायक भारी हूटिंग कर रहे थे. बीजेपी के 54 विधायकों की भारी हूटिंग से हालात और बिगड़ गए. हालात बिगड़ता देख फिर सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 3:57 बजे फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होने के बाद भी बीजेपी विधायक लगातार 43 मिनट तक वेल में हूटिंग करते रहे. 


यही नहीं बीजेपी विधायक इस दौरान लगातार ये नारा भी लगाते रहे  "लाल डायरी कहां मिलेगी. नाथी तेरे बाड़े में, सीएम गहलोत तेरे बाड़े में." वहीं इन सबके बीच 4:10 बजे दो विधायकों पर निलंबन की कार्यवाही की. स्पीकर ने विधायकों पर  कार्यवाही के बाद विधानसभा की कार्यवाही को दो अगस्त बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. अब अगली बैठक दो अगस्त को होगी.


Watch: सदन में राजेंद्र गुढ़ा के साथ हुई धक्का-मुक्की, ऐसे निकाला गया बाहर, वीडियो वायरल होने पर चढ़ा सियासी पारा