Rajasthan Politics: राजस्थान में गैंगरेप की घटनाओं पर BJP ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी पर लगाया यह आरोप
Crime Against Women in Rajasthan: भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने कहा कि राजस्थान पद्मिनी और पन्नाधाय का प्रदेश है,यहां बेटियों का सम्मान होता था लेकिन आज राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 है.
![Rajasthan Politics: राजस्थान में गैंगरेप की घटनाओं पर BJP ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी पर लगाया यह आरोप BJP attack on Ashok Gehlot government and Priyanka Gandhi over gangrape incidents in Rajasthan Rajasthan Politics: राजस्थान में गैंगरेप की घटनाओं पर BJP ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी पर लगाया यह आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/1f01c331bb0bf4f9054266366d3d2abc1690881511520211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: बीजेपी ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस को गैंगरेप की घटना पर जिस तरीके से एक्शन लेना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बीजेपी ने राजस्थान सरकार के साथ साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रियंका रणथंबौर घूमने तो आती हैं, लेकिन किसी पीड़िता के घर नहीं जाती हैं.
बीजेपी की महिला नेताओं का हमला
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी विधायक दिया कुमारी और सांसज रंजीता कोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इसमें दिया कुमारी ने कहा, ''आज भीलवाड़ा के नरसिंहपुर गांव में एक बच्ची की जली हुई लाश मिली. बच्ची, मां के साथ खेत में बकरी चरा रही थी और अचानक से गायब हो गई. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की, खोज करने पर भट्ठी में बच्ची की जली हुई लाश मिली.'' उन्होंने कहा कि परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है और घटना पर जो एक्शन लेना चाहिए था, वह राजस्थान पुलिस ने नहीं लिया.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 28 जुलाई के बाद से महिलाओं के खिलाफ करीब 21 अपराध की घटनाएं हुई हैं. कांग्रेस पार्टी की मुखिया प्रियंका गांधी रणथंबोर सैर करने आती हैं, लेकिन किसी भी पीड़िता के घर दिलासा देने तक नहीं गईं.उन्होंने कहा,''लड़की हूं लड़ सकती हूं...तो क्या राजस्थान की लड़की, लड़की नहीं है, उसे कौन इंसाफ दिलाएगा?''
प्रियंका गांधी पर निशाना
दिया कुमारी ने कहा कि बाड़मेर में एक महिला के साथ रेप हुआ उस पर एसिड डालकर मार डाला गया. बीकानेर के खाजूवाला में रेप हुआ उसमें पुलिस भी शामिल थी. हर जिले से कोई न कोई घटना हर रोज सामने आ रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है,लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
इस अवसर पर भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने कहा कि राजस्थान पद्मिनी और पन्नाधाय का प्रदेश है, यहां बेटियों का सम्मान होता था लेकिन आज राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन है. उन्होंने ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा केवल कुर्सी के लिए,आज राजस्थान की बेटियों के लिए प्रियंका जी को कोई चिंता नहीं है,राजस्थान को वर्तमान सरकार ने कलंकित कर दिया है.''
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)